जोधपुर. राजस्थान अधिवक्ता कल्याण (Bar Council of Rajasthan) कोष की न्यासी समिति की बैठक रविवार को बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के कार्यालय में सुनिल बेनीवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में 33 अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों एवं 34 अधिवक्ताओं को बीमारी दावों और 04 अधिवक्ताओं के सेवानिवृत्ति दावों का निस्तारण करते हुए भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई. न्यासी समिति ने कुल 71 दावों का निस्तारण कर 1 करोड़ 41 लाख 45 हजार रुपए राशि की स्वीकृती प्रदान की.
कोविड समिति की बैठक भी आयोजित : बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के जोधपुर कार्यालय में राज्य सरकार से प्राप्त 10 करोड़ रुपए की राशि के वितरण से सम्बंधित समिति की बैठक आयोजित की गई. समिति की ओर से 19 अधिवक्ताओं, जो कोविड से ग्रसित होने के कारण अस्पताल में भर्ती रहे उनके आवेदनों का निस्तारण करते हुए 4,75,000 की आर्थिक सहायता की राशि स्वीकृत की गई.
पढ़ें. हाईकोर्ट सहित प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन के चुनाव पर रोक, मांगा जवाब
इसके साथ ही 102 अधिवक्ताओं को जो कोविड से ग्रसित होने के कारण होम आईसोलेशन में रहे, उनके आवेदन निस्तारित करते हुए 10,20,000 की आर्थिक सहायता की राशि स्वीकृत की गई. 36 विभिन्न बार संघों के जरिए जरूरतमंद अधिवक्ताओं से प्राप्त 942 आवेदन पत्रों का निस्तारण करते हुए 47,10,000 की राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान करने की स्वीकृति दी गई. इस प्रकार समिति ने 62 लाख 5 हजार रुपए राशि स्वीकृत की.