भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी गांवों में चिकित्सा विभाग ने रथ यात्रा को रवाना किया. बता दें कि यह रथ यात्रा गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करेगा. यह जागरूकता रथ गांवों में जाकर रेडियो के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के बचाव के उपचार के बारे में जानकारी देगी.
बता दें कि इस जागरूकता रथ को मंगलवार को मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी, भोपालगढ़ थाना अधिकारी राजेंद्र खदाव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़, कांग्रेसी नेता शिवकरण सैनी, सीएचसी प्रभारी डॉ दीपक माथुर ने रवाना किया.
पढ़ें- कोटा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुरू हुआ आइसोलेशन वार्ड, खांसी-जुकाम के मरीजों की ओपीडी भी चालू
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी ने बताया, कि यह जागरूकता रथ खंड, ब्लॉक चिकित्सा भोपालगढ़ के अंतर्गत सभी गांवों में जाकर रेडियो के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के उपचार के बारे में जानकारी देगी. उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है. सावधानी बरतने से कोरोना से बचा जा सकता है, इसके लिए जरुरी है लोग जागरूक हो. इसी उद्देश्य से जागरूकता रथ को रवाना किया गया है.
डॉ चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. विभाग की ओर से इसके लिए आवश्यक उपाय कर लिए गए हैं. कस्बे से कोरोना वायरस जागरूकता रथ को डॉक्टर हनुमान चौधरी, डॉ रविंद्र सारण, डॉ अशोक, मेल नर्स रामपाल जाखड़ सहित कई अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में रवाना किया गया.