ETV Bharat / state

जोधपुर: भोपालगढ़ में युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, एक्शन में आया प्रशासन - राजस्थान न्यूज

जोधपुर में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को भी भोपालगढ़ में 21 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

jodhpur bhopalgarh news, rajasthan news
भोपालगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मिला एक युवक
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 12:35 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. गुरुवार को भी भोपालगढ़ में 21 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद उपखंड प्रशासन और चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है.

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी की अगुवाई में चिकित्सा विभाग की टीम ने संक्रमित मिले युवक के निवास स्थान पर जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी. वहीं, उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल के आदेश पर संक्रमित गांव में 17 जुलाई तक धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही गांव की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने भी नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर में कोरोना के 55 नए मामले आए सामने, एक की हुई मौत

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि, अरटिया कला गांव में एक 21 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद उसे उसी के निवास स्थान पर एक झोपड़ी बनाकर क्वारंटाइन करवा दिया गया है. साथ ही उसके संपर्क में आए 30 परिजनों और ग्रामीणों के सैंपल लेकर जांच के लिए जोधपुर भिजवा दिए गए हैं. इसके साथ ही चिकित्सा विभाग गांव के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव और अनलॉक टू में सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के बारे में जानकारी दे रहा है. साथ ही लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. गुरुवार को भी भोपालगढ़ में 21 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद उपखंड प्रशासन और चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है.

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी की अगुवाई में चिकित्सा विभाग की टीम ने संक्रमित मिले युवक के निवास स्थान पर जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी. वहीं, उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल के आदेश पर संक्रमित गांव में 17 जुलाई तक धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही गांव की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने भी नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर में कोरोना के 55 नए मामले आए सामने, एक की हुई मौत

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि, अरटिया कला गांव में एक 21 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद उसे उसी के निवास स्थान पर एक झोपड़ी बनाकर क्वारंटाइन करवा दिया गया है. साथ ही उसके संपर्क में आए 30 परिजनों और ग्रामीणों के सैंपल लेकर जांच के लिए जोधपुर भिजवा दिए गए हैं. इसके साथ ही चिकित्सा विभाग गांव के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव और अनलॉक टू में सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के बारे में जानकारी दे रहा है. साथ ही लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.