ETV Bharat / state

जोधपुर: एक दुकानदार के हाथ-पैर बांधकर पीटने का वीडियो VIRAL - राजस्थान की खबर

जोधपुर के फालोदी में एक दुकानदार की पिटाई का मामले सामने आया है. पीड़ित का आरोप है कि कुछ लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की है. वहीं दूसरे पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर दुकानदार पर महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.

जोधपुर दुकानदार पिटाई मामला, jodhpur news, rajasthan news in hindi
दुकानदार के हाथ-पैर बांधकर पीटने का मामला
author img

By

Published : May 11, 2020, 12:43 PM IST

Updated : May 11, 2020, 1:38 PM IST

फलोदी (जोधपुर). कस्बे के एक दुकानदार ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि वे सभी उसे बंधक बनाकर ले गए और मारपीट की. इसकी रिपोर्ट दुकानदार ने थाने में दर्ज करवाई है.

चाखू थानाधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि एक व्यक्ति ने चाखू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 6 मई को दोपहर 2 बजे वह अपनी आऊ स्थित दुकान से मोटरसाइकिल लेकर घर आ रहा था. तभी कुछ लोगों ने मेरी मोटरसाइकिल को रुकवाया. इसके बाद मुझे जबरन गांव से 9 किमी दूर ले गए.

दुकानदार के हाथ-पैर बांधकर पीटने का मामला

पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसके साथ लाठी और बेल्ट से बेहरमी से मारपीट की. इतना ही नहीं मारपीट का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल किया. इसके बाद मोटर साइकिल, मोबाइल, 24 हजार रुपए, सोने की अंगूठी छिनकर भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित दुकानदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई तो दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचा

दुकानदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई इसकी सूचना आरोपियों को लगी, तो वे एक महिला को साथ लेकर थाने पहुंचे. महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी 5 अप्रैल की रात को मेरे घर आया. उसने मुझे अपने साथ चलने को कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया. इस पर उसने मेरा जबरन हाथ पकड़ लिया. मेरे चिल्लाने पर घरवाले उठ गए, तो आरोपी अपनी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया.

रिपोर्ट में महिला ने यह भी आरोप लगाया कि दुकानदार उसके साथ 1 साल से दुष्कर्म कर रहा था और उसे धमकी भी दी थी. उसकी धमकी के चलते वह महिला अब तक चुप रही. पुलिस ने महिला का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. दोनों मामलों की जांच शुरू कर ही है.

बाइक की कहानी खोलेगी पोल

महिला ने दर्ज मामले में बताया है कि दुकानदार 5 अप्रैल की रात उसके घर आया था. तब परिवार के लोग जाग गए. उसी वक्त वह अपनी बाइक, मोबाइल छोड़ भागा था. जबकि दुकानदार का कहना है कि उसके अपहरण और मारपीट के बाद बाइक, रुपए, मोबाइल और आभूषण लूट ले गए थे. इसकी सच्चाई आऊ मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों से सामने आ जाएगी कि बाइक छोड़ भागा था या अपहरण के बाद लूटी गई थी.

फलोदी (जोधपुर). कस्बे के एक दुकानदार ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि वे सभी उसे बंधक बनाकर ले गए और मारपीट की. इसकी रिपोर्ट दुकानदार ने थाने में दर्ज करवाई है.

चाखू थानाधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि एक व्यक्ति ने चाखू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 6 मई को दोपहर 2 बजे वह अपनी आऊ स्थित दुकान से मोटरसाइकिल लेकर घर आ रहा था. तभी कुछ लोगों ने मेरी मोटरसाइकिल को रुकवाया. इसके बाद मुझे जबरन गांव से 9 किमी दूर ले गए.

दुकानदार के हाथ-पैर बांधकर पीटने का मामला

पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसके साथ लाठी और बेल्ट से बेहरमी से मारपीट की. इतना ही नहीं मारपीट का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल किया. इसके बाद मोटर साइकिल, मोबाइल, 24 हजार रुपए, सोने की अंगूठी छिनकर भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित दुकानदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई तो दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचा

दुकानदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई इसकी सूचना आरोपियों को लगी, तो वे एक महिला को साथ लेकर थाने पहुंचे. महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी 5 अप्रैल की रात को मेरे घर आया. उसने मुझे अपने साथ चलने को कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया. इस पर उसने मेरा जबरन हाथ पकड़ लिया. मेरे चिल्लाने पर घरवाले उठ गए, तो आरोपी अपनी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया.

रिपोर्ट में महिला ने यह भी आरोप लगाया कि दुकानदार उसके साथ 1 साल से दुष्कर्म कर रहा था और उसे धमकी भी दी थी. उसकी धमकी के चलते वह महिला अब तक चुप रही. पुलिस ने महिला का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. दोनों मामलों की जांच शुरू कर ही है.

बाइक की कहानी खोलेगी पोल

महिला ने दर्ज मामले में बताया है कि दुकानदार 5 अप्रैल की रात उसके घर आया था. तब परिवार के लोग जाग गए. उसी वक्त वह अपनी बाइक, मोबाइल छोड़ भागा था. जबकि दुकानदार का कहना है कि उसके अपहरण और मारपीट के बाद बाइक, रुपए, मोबाइल और आभूषण लूट ले गए थे. इसकी सच्चाई आऊ मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों से सामने आ जाएगी कि बाइक छोड़ भागा था या अपहरण के बाद लूटी गई थी.

Last Updated : May 11, 2020, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.