जोधपुर. अनलॉक-1 शुरू होने के साथ ही जोधपुर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. शनिवार को कोरोना संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए हैं. वहीं. अनलॉक-1 के 6 दिनों अब तक 232 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 200 से ज्यादा मामले शहर के हैं, जबकि पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि प्रवासियों के आने से ग्रामीण क्षेत्रों में मामले बढ़ेंगे, लेकिन उनकी तुलना में शहर में संक्रमण का ज्यादा फैला रहा है.
शनिवार को सीएमएचओ कार्यालय से जारी सूची में जो संक्रमित मामले सामने आए हैं, उनमें शहर के प्रतापनगर के एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के 2 डॉक्टर भी शामिल हैं. जोधपुर में अब तक सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर ही कोरोना की चपेट में आए थे, लेकिन किसी निजी अस्पताल के डॉक्टर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने का ये पहला मामला है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग पिछले कई दिनों से लगातार शहर के निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स की जांच करवा रहा है. इसमें पहली बार निजी अस्पताल के 2 डॉक्टर पॉजिटिव मिले हैं. अब स्वास्थ्य विभाग इस बात का पता लगाने में जुटा है कि इन डॉक्टर्स ने कितने मरीजों को देखा या कितने मरीजों का उपचार किया, क्योंकि अस्पताल पिछले कई दिनों से चल रहा है.
इसके अलावा शहर की बीजेएस कॉलोनी निवासी एक डॉक्टर का नाम भी सूची में शामिल है. चिंता का विषय ये भी है कि पिछले 6 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले शहर के करीब हर एक क्षेत्र से सामने आए हैं. हॉटस्पॉट के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी लगातार कोरोना पांव पसार रहा है.