बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. जिले के शेरगढ़ तहसील के तेना ग्राम पंचायत में पिछले 16 दिनों में एक ही परिवार के 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.
पढ़ें- बारां: किशनगंज में एंबुलेंस नहीं मिली तो बाइक पर ले गए शव, Video Viral
जानकारी के अनुसार तेना गांव में 19 अप्रैल को गांव के बुजुर्ग प्रेमराज की मौत हो गई थी. प्रेमराज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके बाद प्रेमराज की पत्नी छगनी देवी, छोटा भाई अमृत लाल और एक और छोटे भाई लालचंद की पत्नी बसंती सोनी में भी कोरोना का लक्षण दिखा. जिसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन तीनों की मौत हो गई. वहीं, अब भी परिवार में 4 लोगों को कोरोना का लक्षण है.
कुंभ स्नान कर लौटने पर हुए संक्रमित
बता दें, मृतक प्रेमराज और उनकी पत्नी छगनी देवी हरिद्वार में कुंभ स्नान करने गए थे. कहा जा रहा है कि ये दोनों वहीं कोरोना संक्रमित हो गए होंगे. वहीं, तेना गांव में पहली बार रात में अंतिम संस्कार किया गया. कोरोना गाइडलाइन का पालना कर सभी का अंतिम संस्कार किया गया.
प्रशासनिक लापरवाही आई सामने
बताया जा रहा है कि परिवार में चार लोगों की मौत होने के बाद भी चिकित्सा विभाग की ओर से परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल नहीं लिया गया है. साथ ही गांव में कोई क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं बनाया गया है.