जोधपुर. शहर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को 4 नए मामले आने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 55 हो गई है. लेकिन सबसे बड़ी चिंता का विषय ये है कि, अब कोरोना की चपेट में पुलिसकर्मी भी आने लगे हैं. सोमवार को शहर के स्टेडियम पुलिस चौकी में तैनात 40 साल के एक पुलिसकर्मी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पॉजिटिव आया पुलिसकर्मी कर्फ्यू ग्रस्त इलाका स्टेडियम चौकी में तैनात था. स्टेडियम चौकी हॉट स्पॉट बन रहे उदय मंदिर क्षेत्र से लगती है, जहां कई मामले सामने आ चुके हैं. सोमवार को भी क्षेत्र में दो और नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. हालांकि, जोधपुर में किसी पुलिसकर्मी के कोरोना की चपेट में आने का ये पहला मामला है. बताया जा रहा है कि, पॉजिटिव आया पुलिसकर्मी लंबे समय से स्टेडियम चौकी के ही बैरक में रह रहा था.
पढ़ें- SPECIAL: लॉकडाउन ने छीना रोजगार तो फल-सब्जी बेचने को मजबूर हुए श्रमिक
वहीं, स्टेडियम चौकी पर कार्यरत 5 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन में भेजा जाएगा. साथ ही पॉजिटिव आए पुलिसकर्मी के परिजनों को भी एमडीएम अस्पताल ले जाया जा रहा है. इसके अलावा नगर निगम को पूरी चौकी को सैनिटाइज करने के लिए कहा गया है. साथ ही संबंधित उदय मंदिर थाना के पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य जांच होगी. सोमवार को हाउसिंग बोर्ड पहली पुलिया निवासी एक वृद्ध भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा उदय मंदिर क्षेत्र के दो मामले और सामने आए हैं.
जयपुर में भी पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि जयपुर के रामगंज क्षेत्र में डोर-टू-डोर कोरोना स्क्रीनिंग करने वाली टीम के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. संक्रमित पाए गए पुलिसकर्मी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इसके बाद उसके साथ काम करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है.