ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव 2020ः बिलाड़ा के 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 137 दावेदार, 97 ने लिए नाम वापस

जोधपुर के भोपालगढ़ में तीसरे चरण का चुनाव 29 होना तय हुआ है. चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के तहत पंच और सरपंचों के नामांकन 20 जनवरी को दाखिल हुए थे. वहीं करीब 97 दावेदारों ने नाम वापस भी लिए.

राजस्थान चुनाव की खबर,  rajasthan election news,  भोपालगढ़ की खबर,  bhopalgarh news
तीसरे चरण के चनाव के लिए हुआ नामांकन
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 7:50 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). गांव की सरकार चुनने के लिए तीसरे चरण के चुनाव 29 जनवरी को होंगे. ऐसे में तीसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया के तहत जोधपुर जिले के पंचायत समिति बिलाड़ा में पंच सरपंचों के लिए नामांकन 20 जनवरी को दाखिल हुए थे.

तीसरे चरण के चनाव के लिए हुआ नामांकन

बिलाड़ा पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंचों के लिए 242 प्रत्याशियों ने फॉर्म भरे. वहीं 286 वार्डों में 578 वार्ड पंच के लिए नामांकन भरे गए. इसके बाद 21 जनवरी को नाम वापस लेने के लिए अपने ग्राम पंचायतों में उम्मीदवारों को मान मनुहार करते हुए रिटर्निंग अधिकारी के पास 97 उम्मीदवार वापस पहुंचकर अपने पर्चे वापस लिए गए. उप जिला कलेक्टर बिलाड़ा रविंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच और वापस लेने के बाद अब 137 सरपंच पद के उम्मीदवार मैदान में बचे हैं.

पढ़ेंः जोधपुरः डोर टू डोर 5 साल तक के बच्चों को दी गई "दो बूंद जिन्दगी की"

मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की जांच में 7 नामांकन खारिज किए गए. इनमें हरियाड़ा, हरियाढाणा, कापरड़ा में एक-एक वहीं उदलियावास और ओलवी में दो-दो नामांकन खारिज हुए. इस तहर से करीब 97 दावेदारों ने नाम वापस लिए. नाम वापस लेने के बाद सबसे ज्यादा 10 दावेदार उदलियावास में है. बिजवाड़िया में 9 दावेदार है जबकि हुनगांव, जसवंतपुरा, सिंधीनगर में 2-2 दावेदार के बीच सीधी टक्कर होगी.

पढ़ेंः जोधपुर पुलिस का सर्च ऑपरेशन, 1 आरोपी सहित 3 युवक हिरासत में

पंचायत नामांकन
खरिया मीठापुर 6, उदलियावास 10, कालाउना 5, झाक 3, संबाड़िया 4, रनसिगांव 7, हरियाढाणा 8, पटेलनगर 4, खेजड़ला 8, पिचियाक 6, भावी 3, घणामगरा 3, लाम्बा 3, बाला 4, बिजवाड़िया 9, बरना 5, जेतिवास 7, मालकोसनी 5, पडासला कला 3, हरियाड़ा 6, रामासनी 3, चांदेलाव 1, रावर 4,ओलवी 3, कापरड़ा 5, बिनावास 4, बिजासनी 3, जसवंतपुरा 2, सिंधी नगर 2, हुनगांव कला 2

भोपालगढ़ (जोधपुर). गांव की सरकार चुनने के लिए तीसरे चरण के चुनाव 29 जनवरी को होंगे. ऐसे में तीसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया के तहत जोधपुर जिले के पंचायत समिति बिलाड़ा में पंच सरपंचों के लिए नामांकन 20 जनवरी को दाखिल हुए थे.

तीसरे चरण के चनाव के लिए हुआ नामांकन

बिलाड़ा पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंचों के लिए 242 प्रत्याशियों ने फॉर्म भरे. वहीं 286 वार्डों में 578 वार्ड पंच के लिए नामांकन भरे गए. इसके बाद 21 जनवरी को नाम वापस लेने के लिए अपने ग्राम पंचायतों में उम्मीदवारों को मान मनुहार करते हुए रिटर्निंग अधिकारी के पास 97 उम्मीदवार वापस पहुंचकर अपने पर्चे वापस लिए गए. उप जिला कलेक्टर बिलाड़ा रविंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच और वापस लेने के बाद अब 137 सरपंच पद के उम्मीदवार मैदान में बचे हैं.

पढ़ेंः जोधपुरः डोर टू डोर 5 साल तक के बच्चों को दी गई "दो बूंद जिन्दगी की"

मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की जांच में 7 नामांकन खारिज किए गए. इनमें हरियाड़ा, हरियाढाणा, कापरड़ा में एक-एक वहीं उदलियावास और ओलवी में दो-दो नामांकन खारिज हुए. इस तहर से करीब 97 दावेदारों ने नाम वापस लिए. नाम वापस लेने के बाद सबसे ज्यादा 10 दावेदार उदलियावास में है. बिजवाड़िया में 9 दावेदार है जबकि हुनगांव, जसवंतपुरा, सिंधीनगर में 2-2 दावेदार के बीच सीधी टक्कर होगी.

पढ़ेंः जोधपुर पुलिस का सर्च ऑपरेशन, 1 आरोपी सहित 3 युवक हिरासत में

पंचायत नामांकन
खरिया मीठापुर 6, उदलियावास 10, कालाउना 5, झाक 3, संबाड़िया 4, रनसिगांव 7, हरियाढाणा 8, पटेलनगर 4, खेजड़ला 8, पिचियाक 6, भावी 3, घणामगरा 3, लाम्बा 3, बाला 4, बिजवाड़िया 9, बरना 5, जेतिवास 7, मालकोसनी 5, पडासला कला 3, हरियाड़ा 6, रामासनी 3, चांदेलाव 1, रावर 4,ओलवी 3, कापरड़ा 5, बिनावास 4, बिजासनी 3, जसवंतपुरा 2, सिंधी नगर 2, हुनगांव कला 2

Intro:बिलाड़ा में नाम वापसी के बाद तस्वीर हुई गांव की सरकार की साफBody:नाम निर्देशन के बाद बिलाड़ा में 137 उम्मीदवार बचे मैदान में, 97 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए, 7 आवेदन खारिज हो गए। सरपंच वार्ड पंच के उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में जुटेConclusion:पंचायत चुनाव का तीसरा चरण--- बिलाड़ा के 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 137 दावेदार
97 ने लिए नाम वापस,7 खारिज
भोपालगढ़।
गांव की सरकार चुनने के लिए तीसरे चरण के चुनाव 29 जनवरी को होंगे। ऐसे में तीसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया के तहत जोधपुर जिले के पंचायत समिति बिलाड़ा में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पंच सरपंचों के लिए नामांकन 20 जनवरी को दाखिल हुए। बिलाड़ा पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंचों के लिए 242 प्रत्याशियों ने फॉर्म भरे। वहीं 286 वार्डों में 578 वार्ड पंच के लिए नामांकन भरे गए। इसके बाद 21 जनवरी को नाम वापस लेने के लिए अपने ग्राम पंचायतों में उम्मीदवारों को मान मनुहार करते हुए रिटर्निंग अधिकारी के पास 97 उम्मीदवार वापस पहुंचकर अपने पर्चे वापस लिए गए ।उप जिला कलेक्टर बिलाड़ा रविंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच व वापस लेने के बाद अब 137 सरपंच पद के उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की जांच में 7 नामांकन खारिज किए गए। इनमें हरियाड़ा, हरियाढाणा,कापरड़ा में एक- एक व उदलियावास व ओलवी में दो-दो नामांकन खारिज हुए। 97 दावेदारों ने नाम वापस लिए। नाम वापस लेने के बाद सबसे ज्यादा 10 दावेदार उदलियावास में है।बिजवाड़िया में 9 दावेदार है जबकि हुनगांव, जसवंतपुरा, सिंधीनगर में 2-2 दावेदार के बीच सीधी टक्कर होगी।

पंचायत नामांकन
खरिया मीठापुर 6
उदलियावास 10
कालाउना 5
झाक 3
संबाड़िया 4
रनसिगांव 7
हरियाढाणा 8
पटेलनगर 4
खेजड़ला 8
पिचियाक 6
भावी 3
घणामगरा 3
लाम्बा 3
बाला 4
बिजवाड़िया 9
बरना 5
जेतिवास 7
मालकोसनी 5
पडासला कला 3
हरियाडा 6
रामासनी 3
चांदेलाव 1
रावर 4
ओलवी 3
कापरड़ा 5
बिनावास 4
बिजासनी 3
जसवंतपुरा 2
सिंधी नगर 2
हुनगांव कला 2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.