ETV Bharat / state

जोधपुर हादसे में विश्नोई परिवार के 7 लोगों की मौत...मायरा भरने जा रहा था परिवार

जोधपुर के बालेसर थाना क्षेत्र के आगोलाई में रविवार रात को हुई भीषण सडक दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. 11 मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है. वहीं एक की शिनाख्त अभी बाकी है.

हादसे में 12 लोगों की मौत
author img

By

Published : May 28, 2019, 12:11 PM IST

जोधपुर. जिले में रविवार रात को दो स्कॉर्पियों में जोरदार टक्कर हुई. जिसमें दोनों गाड़ियां चकनाचूर हुई. इसमें बैठे दो यात्रियों के सिर धड़ से अलग हो गए. घायलों का अभी मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार जारी है.

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार रात करीब पौने ग्यारह बजे सोमेसर का सोनी परिवार स्कॉर्पियो लेकर जोधपुर में मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस देचू की तरफ जा रहा था. वहीं सामने से भोजाकोर गांव के विश्नोई समाज के लोग जोलियाली गांव में मायरा भरने जा रहे थे.

आगोलाई और तुलेसर गांव के बीच दोनों स्कॉर्पियो तेज स्पीड में आपस में टकरा गई. जोरदार धमाका सुनकर आसपास ढाणियों के लोग दौड़कर आये. इस घटना में विश्नोई परिवार के निशा पुत्री भगवानाराम, सुआदेवी, प्रेमी पत्नी राजूराम, सीमा पुत्री राजूराम, धाई पत्नी पाबूराम, भलमति पत्नी जेताराम, सन्नी और बाबूराम की मौत हो गई.

हादसे में 12 लोगों की मौत

वहीं सोमेसर के सोनी परिवार के गौतम पुत्र देवराज सोनी, नारायण सिंह पुत्र खींवसिंह, ड्राइवर नजमल इस्माइल की मौत हो गई. मृतकों में 4 ने मौके पर दम तोड़ दिया था. जबकि घायल अवस्था में जोधपुर पहुंचने के दौरान पांच की मौत हो गई. उपचार के दौरान तीन ने दम तोड़ दिया. अभी भी 6 का उपचार जारी है.

जोधपुर. जिले में रविवार रात को दो स्कॉर्पियों में जोरदार टक्कर हुई. जिसमें दोनों गाड़ियां चकनाचूर हुई. इसमें बैठे दो यात्रियों के सिर धड़ से अलग हो गए. घायलों का अभी मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार जारी है.

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार रात करीब पौने ग्यारह बजे सोमेसर का सोनी परिवार स्कॉर्पियो लेकर जोधपुर में मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस देचू की तरफ जा रहा था. वहीं सामने से भोजाकोर गांव के विश्नोई समाज के लोग जोलियाली गांव में मायरा भरने जा रहे थे.

आगोलाई और तुलेसर गांव के बीच दोनों स्कॉर्पियो तेज स्पीड में आपस में टकरा गई. जोरदार धमाका सुनकर आसपास ढाणियों के लोग दौड़कर आये. इस घटना में विश्नोई परिवार के निशा पुत्री भगवानाराम, सुआदेवी, प्रेमी पत्नी राजूराम, सीमा पुत्री राजूराम, धाई पत्नी पाबूराम, भलमति पत्नी जेताराम, सन्नी और बाबूराम की मौत हो गई.

हादसे में 12 लोगों की मौत

वहीं सोमेसर के सोनी परिवार के गौतम पुत्र देवराज सोनी, नारायण सिंह पुत्र खींवसिंह, ड्राइवर नजमल इस्माइल की मौत हो गई. मृतकों में 4 ने मौके पर दम तोड़ दिया था. जबकि घायल अवस्था में जोधपुर पहुंचने के दौरान पांच की मौत हो गई. उपचार के दौरान तीन ने दम तोड़ दिया. अभी भी 6 का उपचार जारी है.

बालेसर हादसा : मृतकों की संख्या हुई 12
—गांव मेंपसरा सन्नाटा
जोधपुर। जिले के बालेसर थाना क्षेत्र के आगोलाई में रविवार रात को हुई भीषण सडक दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। 11 मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है। एक की अभी बाकी है। दोनों स्कॉर्पियों में टक्कर कितनी तेज थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गाडियां तो चकनाचूर हुई इसमें बैठे दो यात्रियों के सिर धड से अलग हो गए। घायलों का अभी मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिस के अनुसार रात करीब पौने ग्यारह बजे सोमेसर का सोनी परिवार स्कॉर्पियो लेकर जोधपुर में मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस देचू की तरफ जा रहा था। वही सामने से भोजाकोर गांव के विश्नोई समाज के लोग जोलियाली गांव में मायरा भरने जा रहे थे। आगोलाई एंव तुलेसर गांव के बीच दोनो स्कॉर्पियो तेज स्पीड में आपस में टकरा गई। इन दोनों गाड़ियों की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़िया पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जोरदार धमाका सुनकर आसपास ढाणियों के लोग दौड़कर आये। इस घटना में विश्नोई परिवार के निशा पुत्री भगवानाराम, सुआदेवी, प्रेमी पत्नी राजूराम, सीमा पुत्री राजूराम, धाई पत्नी पाबूराम, भलमति पत्नी जेताराम, सन्नी व बाबूराम की मौत हो गई । सोमेसर के सोनी परिवार के गौतम पुत्र देवराज सोनी, नारायण सिंह पुत्र खींवसिंह, ड्राइवर नजमल इस्माइल की मौता हो गई। मृतकों में 4 ने मौके पर दम तोडा था जबकि घायल अवस्था में जोधपुर पहुंचने के दौरान पांच की मौत हो गई। उपचार के दौरान तीन ने दम तोड दिया। अभी भी 6 का उपचार जारी है।

एमडीएमएच में नहीं पहुंचे अधिकारी
इतनी बडी सडक दुर्घटना के बावजूद रात को एमडीएमएच असप्ताल में पुलिस के बडे अधिकारी नहीं पहुंचे इसी तरह से अस्पताल के भी सीनियर डॉक्टर्स दूर रहे है। यह तो गनिमत रही कि घायलों की संख्या कम थी ज्यादातर ने दम तोड दिया अन्यथा रात को सामान्य ऐसी स्थिति में हंगामें होने में देर नहीं लगती।
सीएम ने जताई संवदेना
मुख्यमंत्री अशाोक गहलोत ने इस घटना को लेकर ट्विट कर संवदेना जताई है। इसके अलावा सीएमओ से स्थानीय  प्रशासन को हर संभव सहायता के निर्देश दिए है।
गांव में पसरा शोक
जोलियाली गांव में आज मायरा व शादी समारोह था, लेकिन एक ही परिवार के सात लोगों की मौत के चलते शोक पसर गया है। सारे परिजन गमजदा है। एमडीएमएच मोर्चरी के बाहर समाज के लोग एकत्र होना शुरू हो गए है। जल्दी ही शवों को अंतिमसंस्कार के लिए रवाना करने की तैयारी चल रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.