झुंझुनू. कहा जाता है कि जब इंसान जिंदगी से परेशान हो जाता है तो इसके बाद मौत उसे किसी न किसी निश्चित स्थान पर ले जाती है. झुंझुनू में इसी तरह से एक महिला ने अपने घर से 5 किलोमीटर दूर जाकर मौत को गले लगा लिया. सुनसान स्थल होने की वजह से शव की भी बेकद्री हुई और जानवरों ने भी उसे आधा खा लिया था.
बता दें कि जिला मुख्यालय से 4 दिन पहले स्कूटी लेकर घर से निकली महिला का शव सोती बुडाना रोड पर बीड़ में मिला है. परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी. शव की पहचान झुंझुनू के वार्ड 23 शिव कॉलोनी निवासी मुन्नी देवी उम्र 35 साल, पत्नी इंद्रजीत प्रजापत के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बकरी चरा रहे व्यक्ति ने बीड़ में शव देखा और उससे कुछ दूरी पर स्कूटी खड़ी थी. जिसकी जानकारी उसने बीड़ चेकपोस्ट को दी.
डिक्की में भी जहरीला पदार्थ...
सूचना पर सदर थाना प्रभारी भंवरलाल कुमावत मौके पर पहुंचे और शिनाख्त करने पर शव के पास जहरीला पदार्थ पड़ा मिला. शरीर फुला हुआ था. वहीं इससे 100 मीटर दूरी पर स्कूटी खड़ी थी. जिसकी डिक्की में भी जहरीला पदार्थ मिला. कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज होने पर स्कूटी नंबर के आधार पर शव की पहचान मुन्नी देवी के रूप में हुई.
जिसके बाद महिला के घरवालों को सूचना देकर बुलाया गया. शव तीन-चार दिन पुराना होने के कारण पुलिस ने चिकित्सकों की टीम बुलाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया.
यह भी पढे़ं : दिल्ली-मुंबई के बीच अब दोगुनी गति से चल सकेंगी ट्रेनें, कैबिनेट ने प्रस्ताव कर दिया है पास : केंद्रीय मंत्री शेखावत
मानसिक रूप से थी अस्वस्थ...
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मुन्नी देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ थी. उसका इलाज चल रहा था और उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है. शव के पास पुलिस को जहर की खाली पुड़िया मिली है. बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ मुन्नी देवी परिजनों को अक्सर कहती रहती थी कि उसकी जीने की इच्छा नहीं है. जब भी वह बेचैन होती तो बाहर घूमने के लिए जाती थी और कुछ समय बाद वापस आ जाती थी. लेकिन इस बार वह वापस नहीं आई.