झुंझुनू. शेखावाटी में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच हुई बारिश और ओलों ने कहर बरपा दिया है. सोमवार को सुबह हल्की धूप खिली तो लोगों को लगा कि सर्दी से राहत मिलेगी, लेकिन दोपहर होते होते अंधेरा छा गया, पहले हल्की हल्की बूंदाबंदूी शुरु हुई और इसके बाद तेज बारिश होने लगी, इसके बीच बडे़-बडे़ ओले गिरने लगे. ऐसे में करीब 10 मिनट तक जमकर ओले पडे़, इससे धरती धोली यानि सफेद हो गई.
पढ़ें: कौओं की असामान्य मौत पर चूरू प्रशासन अलर्ट, पशुपालन विभाग ने बनाया कंट्रोल रूम
फसल को कोई खास नुकसान नहीं
इससे दिन के तापमान में भी तीन डिग्री से ज्यादा की गिरावट हुई है. वहीं, रात का पारा 5 डिग्री पर स्थिर रहा. दिन की शुरूआत कोहरे से हुई. गौरतलब है कि माैसम विभाग ने नई साल के पहले सप्ताह में जिले सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात होने की संभावना जताई है. बारिश से फसलों को फायदा हुआ है. बताया जा रहा है कि अभी छोटी फसल होने की वजह से ओलों से भी कोई खास नुकसान नहीं हुआ है.
पढ़ें: पंचायत समिति कि बैठक में नहीं आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, प्रधान ने जारी किए नोटिस
आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अलर्ट ने छह जनवरी को सुबह दस बजे तक पूर्व राजस्थान के जयपुर, कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई है.