झुंझुनू. वक्फ बोर्ड की बेशकीमती जमीने लगभग सभी शहरों के मध्य में उपलब्ध है और इनके बारे में लगातार अतिक्रमण और कब्जों की शिकायतें आती रहती हैं. झुंझुनू में भी हालात कुछ इसी तरह के हैं और शहर के मध्य में लगातार वक्फ की जमीन पर दुकानें बनाई जा रही है और स्थानीय निकाय से स्वीकृति तक नहीं ले रखी है. ऐसे में वहां पर रोक भी लगी हुई है और नगर परिषद ने बीच में ही काम रोक दिया है.
राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानूखान बुधवाली ने सोमवार को जिले की कई वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का निरीक्षण किया और यहां पर कई संपत्तियों के बारे में अनियमितताओं के बारे में पता लगाया. यहां तक सूचना मिली है कि जो वक्फ बोर्ड में नहीं है जो किसी संपत्ति के हिस्सेदार नहीं है कहीं भी पदाधिकारी नहीं है. उन्होंने भी बड़ी संख्या में जमीनों को खुर्द बुर्द कर रखा है. गौरतलब है कि ना केवल झुंझुनू जिला मुख्यालय पर बल्कि लोगों की आस्था वाले नरहड़ की दरगाह, केड सिंघाना आदि जगहों पर भी वक्फ की संपत्तियां हैं लेकिन वहां पर जमीनों को खुर्द बुर्द किया जा रहा है.
पढ़ें- शेखावाटी में सर्दी का सितम जारी, फसलों को भी हो रहा नुकसान
करवाएंगे मुकदमें पहली बैठक में ही
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानूखान बुधवाली ने यह भी कहा कि इस तरह की अनियमितताओं की सूचनाएं मिली हैं इसमें पहली ही बैठक मैं उन सब के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाने का निर्णय किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्थानीय उप जिला मजिस्ट्रेट या जिला कलेक्टर को भी वक्फ संपत्तियों के बारे में सुनने का अधिकार नहीं है और इसके लिए बाकायदा वक्फ के खुद के न्यायालय बने हुए हैं और वहीं पर इस बारे में सुना जा सकता है.