झुंझुनू. जिले के नवलगढ़ तहसील इलाके में विवाहिता और उसके परिजनों के साथ मारपीट के मामले में मंगलवार को ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों की ओर से इसके साथ ही एसपी को ज्ञापन भी सौंपा गया है.
बनाया जा रहा दबाव...
वहीं, विवाहिता के पति पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है. वहीं, अभियुक्त अभी तक खुले में घूम रहे हैं और परिजनों को धमकियां दे रहे है. वहीं, ज्ञापन में बताया गया कि विवाहिता और अन्य गवाह के बयान भी सही तरीके से दर्ज नहीं किए गए हैं और ना ही घटनास्थल का मुआयना किया गया है.
गलत बनाया गया है मौका नक्शा रिपोर्ट...
थाने में बैठकर ही अपनी मनमर्जी के अनुसार नक्शा मौका बना लिया गया है, जो बिल्कुस गलत तरीके से बनाया गया है. युवती का 24 जून से ही सीकर के अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसके पेट का ऑपरेशन भी 9 जुलाई को सीकर में करवाया गया है.
पढ़ें- झुंझुनू में कोरोना का एक और पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या हुई 454
दरअसल, बीते 22 जून को नवलगढ़ पुलिस थाना में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया गया था. लेकिन अभी तक उसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस पर ग्रामीणों की ओर से मामले की जांच किसी अन्य पुलिस थाने से करवाने और अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. वहीं, युवती के पति का कहना है कि उसकी पत्नी के साथ मारपीट की गई और ऊपर से अभी तक उसका मेडिकल भी नहीं करवाया गया. उन्होंने थाना पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.