उदयपुरवाटी (झुंझुनूं). उदयपुरवाटी पुलिस आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस मंगलवार को सड़कों पर उतर गई है. दुर्घटनाओं से निजात दिलवाने के लिए पुलिस नें एक अभियान शुरु की है जिसके बाद अब बिना कागजात और बिना हेलमेट के सरपट दौड़ रहे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस सख्त कारवाई करेगी.
इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस थाने के बाहर बगैर कागजात बिना हेलमेट के तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 20 वाहनों के चालान काटे जिसमें हजारों रुपए का राजस्व जुर्माना वसूला गया है. एएसआई राजपाल सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. जिसमें चार वाहनों को सीज कर कर लिया गया है.
यह भी पढ़े: रनिंग डेस्टिनेशन के नाम से होगी कोटा की पहचान : ओम बिरला
इस दौरान उदयपुरवाटी पुलिस थाने के बाहर बिना कागजात बिना हेलमेट के जा रहे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस लगातार सुबह 1:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक कार्रवाई जारी रही. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कोट बांध पर शराब के नशे में आए युवकों की बाइकों के भी चालान काटे. वहीं देर शाम तक शराब के नशे में कुछ युवक मोटरसाइकिल छुड़वाने के लिए थाने में गिड़गिड़ा रहे थे, लेकिन थानाधिकारी ने सख्त कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया.