ETV Bharat / state

झुंझुनू: सड़क हादसे में कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत, अगले महीने होनी थी शादी

झुंझुनू से होकर गुजरने वाले राज्यमार्ग पर सोमवार को शाम के समय सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत और 2 लोग घायल हो गए. हादसा कार और बाइक की आपस में टक्कर के चलते हुए थी.

झुंझुनू में सड़क हादसा, झुंझुनू दिल्ली राज्यमार्ग, सिपाही की मौत, बाइक और कार की टक्कर, Bike and car collision,  Constable died in a road accident, Road accident in Jhunjhunu, Jhunjhunu Delhi State Route
सड़क हादसे में कांस्टेबल की मौत
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 3:59 AM IST

झुंझुनू. दिल्ली-झुंझुनू राज्य मार्ग पर सोमवार को कार और बाइक की आपस में टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए. मृतकों में एक लोदीपुरा गांव का रहने वाला कांस्टेबल कुलदीप ढेवा भी शामिल है.

बता दें कि सोमवार शाम तीन बजे के करीब पुलिस लाइन में कार्यरत लोदीपुरा निवासी कुलदीप ढेवा (25) पुत्र सरदाराराम और उसका दोस्त राजकुमार मेघवाल पुत्र गोपालराम मेघवाल निवासी नरहड़ कार में सवार होकर चिड़ावा जा रहे थे. ऐसे में नूनिया गोठड़ा के पास सामने से आ रही एक बाइक के साथ भिड़ंत हो गई. भिड़ंत में कार असंतुलित होकर पलट गई.

यह भी पढ़ें: झुंझुनू : दूल्हे की मौत के मामले में दुर्घटना का वीडियो आया सामने...खुद देखिये

घटना में मौके पर ही सवार अभिषेक मेघवाल की मौत हो गई और उसकी बहन मोनिका के घायल होने पर उपचार चल रहा है. चारों को निजी वाहनों से बगड़ सीएचसी लाया गया. जहां अभिषेक का शव बगड़ सीएचसी की मोर्चरी में शव रखवाया गया. वहीं, अन्य तीन घायलों को झुंझुनू के आरआर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उपचार के दौरान कांस्टेबल कुलदीप ढेवा की भी मौत हो गई.

अगले महीने होनी थी शादी

पुलिस लाइन में कार्यरत कांस्टेबल लोदीपुरा निवासी कुलदीप ढेवा की अगले महीने शादी होने वाली बताई जा रही है. कुलदीप नौकरी लगने से पहले छात्र संगठन से भी जुड़ा था. पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल कुलदीप ढेवा कार में सवार होकर चिड़ावा सम्मन तामिल कराने जा रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया. हादसे में मारे गए बाइक सवार अभिषेक मेघवाल और उसकी बहन मोनिका पिलानी से बख्तावरपुरा अपने रिश्तेदारों के यहां किसी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

झुंझुनू. दिल्ली-झुंझुनू राज्य मार्ग पर सोमवार को कार और बाइक की आपस में टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए. मृतकों में एक लोदीपुरा गांव का रहने वाला कांस्टेबल कुलदीप ढेवा भी शामिल है.

बता दें कि सोमवार शाम तीन बजे के करीब पुलिस लाइन में कार्यरत लोदीपुरा निवासी कुलदीप ढेवा (25) पुत्र सरदाराराम और उसका दोस्त राजकुमार मेघवाल पुत्र गोपालराम मेघवाल निवासी नरहड़ कार में सवार होकर चिड़ावा जा रहे थे. ऐसे में नूनिया गोठड़ा के पास सामने से आ रही एक बाइक के साथ भिड़ंत हो गई. भिड़ंत में कार असंतुलित होकर पलट गई.

यह भी पढ़ें: झुंझुनू : दूल्हे की मौत के मामले में दुर्घटना का वीडियो आया सामने...खुद देखिये

घटना में मौके पर ही सवार अभिषेक मेघवाल की मौत हो गई और उसकी बहन मोनिका के घायल होने पर उपचार चल रहा है. चारों को निजी वाहनों से बगड़ सीएचसी लाया गया. जहां अभिषेक का शव बगड़ सीएचसी की मोर्चरी में शव रखवाया गया. वहीं, अन्य तीन घायलों को झुंझुनू के आरआर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उपचार के दौरान कांस्टेबल कुलदीप ढेवा की भी मौत हो गई.

अगले महीने होनी थी शादी

पुलिस लाइन में कार्यरत कांस्टेबल लोदीपुरा निवासी कुलदीप ढेवा की अगले महीने शादी होने वाली बताई जा रही है. कुलदीप नौकरी लगने से पहले छात्र संगठन से भी जुड़ा था. पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल कुलदीप ढेवा कार में सवार होकर चिड़ावा सम्मन तामिल कराने जा रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया. हादसे में मारे गए बाइक सवार अभिषेक मेघवाल और उसकी बहन मोनिका पिलानी से बख्तावरपुरा अपने रिश्तेदारों के यहां किसी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.