झुंझुनू. जिले के चिड़ावा कस्बे में चोरी की घटना रूक नहीं रही है. कस्बे में एक सप्ताह में चिड़ावा में तीसरी चोरी की वारदात सामने आई है. बता दें कि सोमवार रात चोरों ने पूर्व रिटायर्ड फौजी रणधीर राव के घर को निशाना बनाया है.
चिड़ावा कस्बे के वार्ड नंबर 14 के हनुमान वाटिका में स्थित पूर्व रिटायर्ड फौजी रणधीर राव के मकान में चोरों ने पीछे के रास्ते से घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार चोरों ने सोने की चैन, दो जोड़ी कानों की बाली, एक हाथ की घड़ी को पार कर दिया. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया.
पढ़ें - पुलवामा हमले के बाद संकट में आया बीकानेर का पापड़ उद्योग
रिटायर्ड फौजी रणधीर राव ने बताया कि सोमवार की रात में चोर घर के पीछे के रास्ते से घूसे तथा एक कमरे की खिड़की की जालियों को काटकर कमरे में घूस गए. इसके बाद कमरे के गेट को अंदर से बंद कर दिया. कमरे में रखी ड्रेसिंग टेबल के ड्रोवर को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की लगातार बढ़ती वारदात से अब चिड़ावा के लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. एक सप्ताह में तीन चोरी की वारदात साबित करती है कि पुलिस पस्त है और चोर मस्त है.