झुंझुनू. नगर परिषद वक्फ बोर्ड की पहली बैठक सभापति नजमा बानो की अध्यक्षता में गुरुवार को शुरू हुई और औपचारिकता में ही खत्म हो गई. इस बैठक में शहर में सफाई की लचर व्यवस्था को सुधारने और दिन-रात हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए भी किसी तरह का कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया. लेकिन बैठक में भाजपा के सांसद नरेंद्र खिचड़ के मौजूद होने की वजह से विपक्ष के भाजपा पार्षद भी कुछ अधिक नहीं बोल पाए.
हालांकि विपक्ष की ओर से जरूर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण और अवैध रूप से बनी दुकानों को लेकर जो पहले सीज की कार्रवाई की गई थी, उनको नियमित करने को लेकर जरूर सवाल उठाए गए. साथ ही विपक्ष की ओर से सीज की गई दुकानों और इमारतों को वापस खोलने पर भी सवाल उठाए गए.
पढ़ें- झुंझुनूः पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने किया आत्मदाह का प्रयास
बोलने से बचते रहे आयुक्त और सभापति
वहीं, नगर परिषद आयुक्त देवीलाल और सभापति नगमा बानो इस बैठक में लोगों से बातचीत करने में परहेज दिखाते नजर आए. साथ ही कहा कि जब मीटिंग में कोई बड़ा एजेंडा ही नहीं था तो किस बात पर चर्चा की जाए. हालांकि विपक्ष में बैठी भाजपा के पार्षद बुधराम सैनी की ओर से बार-बार सदन का ध्यान इस ओर लाने का प्रयास किया गया कि किस प्रकार शहर में जमकर अवैध अतिक्रमण हो रहे हैं और सफाई व्यवस्था के हालात खराब है. उन्होंने कहा कि कम से कम बोर्ड की पहली बैठक में इस पर जरूर चर्चा होनी चाहिए.