ETV Bharat / state

झुंझुनू: राजस्थान संत समिति इकाई के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन - udaipurwati news

झुंझुनू के उदयपुरवाटी कस्बे के पास प्राचीन शिव मंदिर में अखिल भारतीय संत समिति की राजस्थान इकाई के प्रदेश स्तरीय संत सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में प्रदेश भर से संत उपस्थित रहें. सम्मेलन में संत महात्माओं की दशा और दिशा पर चिंतन किया गया. वहीं, राष्ट्र रक्षा, गौ रक्षा और धर्म रक्षा पर विचार विमर्श किया गया.

Sant Samiti conference organized in Udaipurwati, उदयपुरवाटी में संत समिति का सम्मेलन
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 11:54 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). जिले के उदयपुरवाटी कस्बे के पास कोट बांध पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में अखिल भारतीय संत समिति की राजस्थान इकाई के प्रदेश स्तरीय संत सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में प्रदेश भर से संत आए. सम्मेलन में वर्तमान समय में संतो की दशा-दिशा के उपर चर्चा किया गया.

इस दौरान अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री दंडि स्वामी, जितेन्द्र नंद सरस्वती, वैदेही बल्लाचार्य, संगठन मंत्री राधे बाबा, निर्मोही संत रामस्वरूप दास, भीलवाड़ा से दीपकपुरी सैकड़ों संत महात्मा उपस्थित रहें. जिसमें संत महात्माओं की दशा व दिशा पर चिंतन किया गया. साथ ही संगठन के बारे में चर्चा की गई. प्रदेशभर से आए संत महात्माओं का सम्मान किया गया.

राजस्थान संत समिति का सम्मेलन

ये पढें: क, ख, ग, पर बोले यूपी वाले गाय हमारी माता है, हमको कुछ नहीं आता है

वहीं, देश की वर्तमान पर राष्ट्र रक्षा, गौ रक्षा और धर्म रक्षा पर विचार विमर्श किया गया है. इस दौरान मठ मंदिरों की रक्षा किस प्रकार हो, सरकारी अधिकरण किस प्रकार हो इन विषयों पर भी चर्चा की गई. आगामी बैठक में संत महात्माओं की ओर से सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा. वहीं, संतो ने बताया कि संत महात्माओं की इकाई गांव, जिले में जाकर राष्ट्र के प्रति संत महात्माओं को समर्पित होने लिए कहेंगे.

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). जिले के उदयपुरवाटी कस्बे के पास कोट बांध पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में अखिल भारतीय संत समिति की राजस्थान इकाई के प्रदेश स्तरीय संत सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में प्रदेश भर से संत आए. सम्मेलन में वर्तमान समय में संतो की दशा-दिशा के उपर चर्चा किया गया.

इस दौरान अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री दंडि स्वामी, जितेन्द्र नंद सरस्वती, वैदेही बल्लाचार्य, संगठन मंत्री राधे बाबा, निर्मोही संत रामस्वरूप दास, भीलवाड़ा से दीपकपुरी सैकड़ों संत महात्मा उपस्थित रहें. जिसमें संत महात्माओं की दशा व दिशा पर चिंतन किया गया. साथ ही संगठन के बारे में चर्चा की गई. प्रदेशभर से आए संत महात्माओं का सम्मान किया गया.

राजस्थान संत समिति का सम्मेलन

ये पढें: क, ख, ग, पर बोले यूपी वाले गाय हमारी माता है, हमको कुछ नहीं आता है

वहीं, देश की वर्तमान पर राष्ट्र रक्षा, गौ रक्षा और धर्म रक्षा पर विचार विमर्श किया गया है. इस दौरान मठ मंदिरों की रक्षा किस प्रकार हो, सरकारी अधिकरण किस प्रकार हो इन विषयों पर भी चर्चा की गई. आगामी बैठक में संत महात्माओं की ओर से सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा. वहीं, संतो ने बताया कि संत महात्माओं की इकाई गांव, जिले में जाकर राष्ट्र के प्रति संत महात्माओं को समर्पित होने लिए कहेंगे.

Intro:उदयपुरवाटी झुंझुनू

राजस्थान संत समिति इकाई की हुई प्रदेश स्तरीय बैठक हुई आयोजित

प्रदेशभर के कोने कोने से आए संत महात्मा।

संत महात्माओं की दशा व दिशा पर किया गया चिंतन।


Body:एंकर...


उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती शाकंभरी माता के जाने वाले बीच रास्ते में कोट बांध पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में अखिल भारतीय संत समिति की राजस्थान इकाई की प्रदेश स्तरीय संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री दंडि स्वामी, जितेन्द्र नंद सरस्वती,
वैदेही बल्ला चार्य इंदौर से राधे राधे बाबा संगठन मंत्री राधे बाबा निर्मोही संत रामस्वरूप दास भीलवाड़ा से दीपकपुरी सैकड़ों संत महात्मा उदयपुरवाटी के शाकम्भरी जाने वाले बीच रास्ते में कोट बांध पर संत महात्माओं का राज्य स्तरीय संत सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें संत महात्माओं की दशा व दिशा पर चिंतन किया गया साथ ही संगठन के बारे में चर्चा की गई। प्रदेशभर से आए संत महात्माओं का सम्मान किया गया। देश की वर्तमान पर राष्ट्रीय रक्षा गौ रक्षा धर्म रक्षा पर विचार विमर्श किया गया है इस दौरान मठ मंदिरों की रक्षा किस प्रकार हो सरकारी अधिकरण किस प्रकार हो। इस दौरान आगामी बैठक में उन्होंने संत महात्माओं द्वारा सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा। वही संत महात्माओं की इकाई गांव गांव ढाणी ढाणी जिले जिले में जाकर राष्ट्र के प्रति संत महात्माओं को समर्पित करने का आह्वान करेंगे।


Conclusion:1 बाईट.. राष्ट्रीय महामंत्री राजस्थान जीतेंद्रनंद सरस्वती महाराज

2 बाईट.. राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राधे राधे बाबा इंदौर

3 बाईट.. प्रदेश संगठन मंत्री डॉ योगी जीवन नाथ महाराज

ईटीवी भारत के लिए उदयपुरवाटी से विकास कनवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.