ETV Bharat / state

सिंघाना के पास बेकाबू होकर पलटी स्कॉर्पियो, गाड़ी सवार दो लोगों की हालत गंभीर - दो लोगों की हालत गंभीर

Singhana Road Accident, सिंघाना के पास सड़क हादसे में दो लोग गंभीर घायल हो गए. अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई. हादसे में गाड़ी सवार दो गंभीर घायलों को झुंझुनू रेफर किया गया है.

Singhana Road Accident
सिंघाना के पास बेकाबू होकर पलटी स्कॉर्पियो
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 9:15 AM IST

खेतड़ी. सिंघाना थाना क्षेत्र के भोदन पुलिया के पास बुधवार देर रात को एक स्कॉर्पियो गाड़ी कोहरे की वजह से मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में गाड़ी सवार दो लोग घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल झुंझुनू के लिए रेफर किया गया है. हादसे में घायल हरियाणा के गहली निवासी संदीप पुत्र बीरबल ने बताया कि उसका साडू उदावास निवासी मनोज पुत्र संत कुमार उसके गांव आया हुआ था.

दोनों स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर अपने ससुराल बामनवास (चिड़ावा) जा रहे थे. इस दौरान जब वह सिंघाना के पास पहुंचे तो अचानक मोड़ में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी के पलट जाने से बाद वह बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे उनकी गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई और वह घायल हो गए. हादसे के दौरान तेज धमाका होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को पलटी हुई गाड़ी से काफी मशक्कत कर बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई.

पढ़ें : भरतपुर में रोडवेज बस ने टेंपो को मारी टक्कर, महिला और युवक की मौत

सूचना पर सिंघाना से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल लाया गया. हादसे में दोनों घायल मनोज व संदीप की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनू रेफर किया गया है. घटना की सूचना पर हादसे में घायल संदीप कुमार के परिजन मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी जुटाई. घायल संदीप कुमार के बेटे रिंकू ने बताया कि उसका पिता भारतीय सेना से रिटायर्ड है तथा वह उसके मौसे के साथ बामनवास जाने के लिए घर से निकले थे.

इस दौरान सिंघाना के पास भोदन पुलिया पर बने खतरनाक मोड़ में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट कर खेत में जा गिरी, जिससे दोनों घायल हो गए. घटना की सूचना पर सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई. एचसी धर्मपाल ने बताया कि स्कार्पियो पलट जाने से दो जने गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनको उपचार के लिए झुंझुनू भिजवाया गया है. घटनास्थल पर स्कार्पियो गाड़ी पड़ी हुई है, जो काफी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसको थाने लाया जाएगा. परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

खेतड़ी. सिंघाना थाना क्षेत्र के भोदन पुलिया के पास बुधवार देर रात को एक स्कॉर्पियो गाड़ी कोहरे की वजह से मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में गाड़ी सवार दो लोग घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल झुंझुनू के लिए रेफर किया गया है. हादसे में घायल हरियाणा के गहली निवासी संदीप पुत्र बीरबल ने बताया कि उसका साडू उदावास निवासी मनोज पुत्र संत कुमार उसके गांव आया हुआ था.

दोनों स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर अपने ससुराल बामनवास (चिड़ावा) जा रहे थे. इस दौरान जब वह सिंघाना के पास पहुंचे तो अचानक मोड़ में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी के पलट जाने से बाद वह बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे उनकी गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई और वह घायल हो गए. हादसे के दौरान तेज धमाका होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को पलटी हुई गाड़ी से काफी मशक्कत कर बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई.

पढ़ें : भरतपुर में रोडवेज बस ने टेंपो को मारी टक्कर, महिला और युवक की मौत

सूचना पर सिंघाना से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल लाया गया. हादसे में दोनों घायल मनोज व संदीप की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनू रेफर किया गया है. घटना की सूचना पर हादसे में घायल संदीप कुमार के परिजन मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी जुटाई. घायल संदीप कुमार के बेटे रिंकू ने बताया कि उसका पिता भारतीय सेना से रिटायर्ड है तथा वह उसके मौसे के साथ बामनवास जाने के लिए घर से निकले थे.

इस दौरान सिंघाना के पास भोदन पुलिया पर बने खतरनाक मोड़ में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट कर खेत में जा गिरी, जिससे दोनों घायल हो गए. घटना की सूचना पर सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई. एचसी धर्मपाल ने बताया कि स्कार्पियो पलट जाने से दो जने गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनको उपचार के लिए झुंझुनू भिजवाया गया है. घटनास्थल पर स्कार्पियो गाड़ी पड़ी हुई है, जो काफी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसको थाने लाया जाएगा. परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.