सिंघाना (झुंझुनूं). जिले की सिंघाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने शनिवार को अवैध शराब परिवहन करते एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 70 पेटी देसी शराब भी बरामद की है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है.
बता दें कि, जिले में पुलिस अधीक्षक जेसी शर्मा के निर्देश पर अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत डीएसटी टीम और सिंघाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गाडाखेड़ा के पास अवैध शराब से भरे कैंपर सहित एक आरोपी रामावतार निवासी गढ़कनेत को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अजीतगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में मारपीट, लूटपाट और शराब तस्करी के 36 मामले दर्ज हैं.
ये भी पढेंः झुंझुनूं: खेतड़ी की सबसे बड़ी पंचायत गोठड़ा में वार्ड नं. 41 की दिलचस्प कहानी
डीएसटी टीम प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंचायत चुनाव में खपाने के लिए अवैध रूप से शराब तस्करी करके ले जाई जा रही है. जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए डीएसटी टीम प्रभारी संजय शर्मा और सिंघाना थानाधिकारी प्रमोद चौधरी के नेतृत्व में गाडाखेड़ा के पास नाकाबंदी कर दी गई. इसी दौरान वहां मौजूद पुलिस की टीम को एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की कैंपर आती दिखाई दी. लेकिन कैंपर चालक नाकेबंदी तो देख गाडाखेड़ा की रोही की तरफ भगाने का लगा. जिसे पुलिस की टीम ने पीछा कर के पकड़ लिया. उसके बाद कैंपर की तलाशी ली गई तो उसमें 70 पेटी देसी शराब भरी हुई मिली. जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है.