झुंझुनू. जिले के लोहारू-जयपुर स्टेट हाईवे पर बने रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से अब संभवतया मुक्ति मिल सकेगी. इसके लिए आरओबी बनाई जा रही थी, लेकिन बड़ी संख्या में स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण रोड़ा बने हुए थे.
जिसे प्रशासन की टीम ने नोटिस देकर पहले ही चेतावनी दे दी थी कि यदि वे खुद अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो प्रशासन उनको साफ कर देगा. इसके बाद प्रशासन दल बल के साथ पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को शुरू किया. हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद कई लोगों ने इसका विरोध भी किया. लेकिन, भारी पुलिस बल की वजह से पूरा अतिक्रमण हटाने के बाद ही प्रशासन का पूरा अमला लौटा.
पढ़ेंः आईजी एस. सेंगाथिर ने किया सिंघाना थाने का निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
आरओबी का काम हो गया शुरू
बता दें कि यह स्टेट हाईवे झुंझुनू जिला मुख्यालय से होकर गुजरता है और ऐसे में हाईवे के साथ-साथ शहर का ट्रैफिक भी इसकी वजह से प्रभावित होता है. ऐसे में यहां पर पुल बनाना शुरू किया गया था, लेकिन पहले कुछ लोग विरोध कर रहे थे और प्रशासन से थोड़े दिन की मोहलत मांगी थी. इस बीच काम भी शुरू हो गया था लेकिन उसके बीच में आने वाले अतिक्रमण हटने का नाम नहीं ले रहे थे इसकी वजह से पुल बनाने का काम पहले ही काफी लेट हो चुका था.