सिंघाना. सिंघाना के पास शुक्रवार देर रात को एक जीप व डंपर की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए, इनमें से चार की हालत गंभीर होने पर झुंझुनू जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि हादसे में घायलों को उपचार के लिए झुंझुनू भिजवाया गया है. फिलहाल, किसी भी पक्ष की ओर से रिपोर्ट नहीं दी गई है. रिपोर्ट देने के बाद पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार मेहाडा थाना क्षेत्र के नांगलिया गुर्जरवास के रहने वाले कुछ लोग जीप में सवार होकर बच्चों की जात लगाने के लिए तातीजा के देई माई मंदिर में आए थे. शुक्रवार रात करीब 12 बजे वापस लौटते समय सिंघाना पहुंचे तो चिड़ावा रोड पर सामने से आ रहे एक डंपर से उनकी गाड़ी की भिड़ंत हो गई. इस दौरान हुए हादसे में कमला पत्नी रामधन, मनी पत्नी शीशराम, मुकेश पत्नी अशोक, ललिता पत्नी लालचंद, मदन पुत्र शीशराम, नेकी पुत्र कृष्ण कुमार व चार अन्य घायल हो गए. हादसे की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घायलों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल ले जाया गया.
पढ़ें : Bhilwara Road Accident : स्कूल से घर लौट रहे छात्रों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल
इस दौरान कमला देवी, मुकेश देवी, मदनलाल व नेकीराम की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनू जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इसके अलावा गाड़ी में सवार चार अन्य को डॉ. सुमन की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी. घटना की सूचना पर सिंघाना व खेतड़ीनगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई. हादसे में डंपर की टक्कर लगने से जीप गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसे क्रेन की सहायता से सड़क किनारे रखवाया गया है.