खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के जसरापुर-खरखड़ा के पास मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ये सभी लोग कोटपूतली के पानेड़ा में एक शादी समारोह से वापस अपने घर लौटे रहे थे. लेकिन इस दौरान जसरापुर-खरखड़ा के पास एक ट्रक ने कार को भीषड़ टक्कर मार दी. इस हादसे में दूल्हे के पिता सहित तीन की मौत हो गई.
पुलिस उपअधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सोमवार को कजोड़ मल पानेड़ा (कोटपूतली) में अपने दो बेटों की शादी कर मंगलवार को घर लौट रहा था. लेकिन दोपहर करीब 2 बजे सामने से आ रहे ट्रक ने तेज गति से कार को टक्कर मार दी.
पढ़ें : 3 लोगों की हत्या से दहला जोधपुर का बिलाड़ा...गांव में दहशत
इस सड़क दुर्घटना में 47 वर्षीय कजोड़मल, भतीजा पंकज (22) और मामराज (45) निवासी उदयपुरवाटी की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही मैनपुरा निवासी ड्राइवर रामलाल (30) घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए झुंझुनू भेज दिया गया. वहीं, घटना के बाद तीनों मृतक के शव को खेतड़ी के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए.
अजाड़ी खुर्द निवासी कजोड़मल अपने पुत्र सोनू और राहुल की शादी करने के लिए सोमवार शाम 6 बजे बारात लेकर कोटपूतली के पानेड़ा गए थे. जहां से वापस आते समय परिवार की खुशियां मातम में बदल गई.