झुंझुनूं. जिले के जाट समाज की ओर से जयपुर रोड पर जल्द ही खुद का सामुदायिक भवन और धर्मशाला बनाई जाएगी. जाट फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से जिले के प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए रविवार को सामुदायिक विकास भवन में हुए कार्यक्रम में यह घोषणा की गई. इस अवसर पर समाज से बने आईएएस, आईपीएस, मेडिकल एग्रीकल्चर में उल्लेखनीय योगदान करने वाले 100 से अधिक लोगों का सम्मान किया गया. जाट फाउंडेशन सोसाइटी का यह दूसरा वार्षिक समारोह था.
कार्यक्रम में इन लोगों ने की शिरकत-
कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर मंजू श्योराण, सेवानिवृत्त आयोजित पुलिस महेंद्र चौधरी, वरिष्ठ आईएएस जैसा राम चौधरी, आईआरएस विकास श्योराण, तेजा फाउंडेशन के सचिव रामस्वरूप चौधरी, सिरयासर सरपंच रामप्यारी, सोसायटी अध्यक्ष शिवकरण जानू एवं सचिव बाबूलाल जैसे अतिथियों में शामिल रहे.