झुंझुनू. भाजपा के जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने उन पर लगाए गए बिजली चोरी के आरोपों के सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीतिक षड़यंत्र करार दिया है. उन्होंने कहा है कि जिस घर में बिजली चोरी पकड़ी गई है वहां उनके परिवार के अन्य लोग काबिज हैं. वह जमीन भी बंटवारे में ताऊ के लड़कों के नाम पर दर्ज है. उनके परिवार के लोगों ने वीसीआर भरने के दौरान भी यह बताया था कि वे ही यहां पर रहते हैं, इसके बावजूद राजनीतिक द्वेष के चलते उनके नाम से वीसीआर भरी गई है.
छानी काटने की चलाई जा रही थी मशीन
गौरतलब है कि विजिलेंस टीम ने मावंडिया की ढाणी में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के घर में कुछ दिन पहले बिजली चोरी पकड़ी थी. यहां पर ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी कर ट्यूबवैल और छानी काटने की मशीन चलाई जा रही थी. यहां टीम सुबह करीब 11 बजे मावंडिया की ढाणी पहुंची थी. अधिकारियों के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष के घर में पाेल से तार खींचकर बिजली चाेरी की जा रही थी. इस संबंध में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया का कहना है कि बिजली चोरी का मामला उनकी जानकारी में नहीं था. उन्होंने घर पर बिजली कनेक्शन ले रखा है.
यह भी पढ़ें : जयपुर में 2 नगर निगम तो बना दी, लेकिन भार पड़ेगा जयपुरवासियों की जेब पर
पूर्व सरपंच के घर में पकड़ी थी चोरी
गौरतलब है कि इस समय बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रखा है और गत दिनों भोजासर के पूर्व सरपंच हनुमान प्रसाद जांगिड़ के घर पर भी बिजली चोरी पकड़ी गई थी. यह सरपंच भी भाजपा से जुड़े हुए हैं और उन्होंने भी इसी तरह के आरोपों को राजनीतिक दुर्भावना से प्ररित बताया था. वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि उनके पास बिजली चोरी किए जाने समस्त दस्तावेज और प्रमाण हैं.