ETV Bharat / state

चिड़ावा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से घरों में रहने की अपील - चिड़ावा न्यूज

कोरोना संक्रमण के चलते झुंझुनू पूरी तरह से बंद है. ऐसे में एक तरफ पुलिस लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील कर रही है. वहीं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी अपील कर रही है. चिड़ावा कस्बे में पुलिस ने जागरूकता के लिए फ्लैग मार्च निकाला.

Corona in Chidawa, चिड़ावा न्यूज
चिड़ावा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 4:23 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा कस्बे में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें लोगों को बिना किसी कार्य के बाहर नहीं निकलने का संदेश दिया गया. साथ ही बिना किसी वजह सड़कों पर घूमते हुए पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई. वहीं फ्लैग मार्च का कस्बे के कुछेक स्थानों पर स्थानीय लोगों की ओर से स्वागत भी किया गया.

चिड़ावा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

बता दें कि चिड़ावा डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा की अगुवाई में देर शाम को फ्लैग मार्च निकाला गया. सुरजगढ़ बाईपास से शुरू हुआ फ्लैग मार्च कस्बेभर में होते हुए गुजरा और एक दर्जन से अधिक वाहन और पुलिस गाड़ियों के काफिले के साथ चिड़ावा की जनता से अपील की गई कि वो बिना वजह बाहर नहीं निकलें. साथ ही पुलिस ने भी चेतावनी दी कि बिना वजह सड़कों पर घूमते हुए पाए जाने पर अब पुलिस कार्रवाई भी करेगी. वहीं पुलिस के फ्लैग मार्च का कुछ स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत भी किया गया.

लॉकडाउन के दौरान कोई नहीं सोएगा भूखा

लॉकडाउन के दौरान कोई नहीं सोएगा भूखा

जिले के मंड्रेला कस्बे के पांच युवाओं ने एक संकल्प लिया है. संकल्प ये है कि लॉकडाउन के दौरान कस्बे में कोई भी भूखा नहीं सोएगा. बता दें कि पांच युवा इस्लाम खान तंवर, दिनेश भार्गव, अयूब सोलंकी, विष्णु जोशी एवं आसिफ खान चौहान ने संकल्प लिया.

पढ़ें- गरीबों के लिए मसीहा बनी बूंदी की रजिया खातून, अपनी तनख्वाह से बांट रही राशन

इस संकल्प के तहत ये पांचों युवा कस्बे भर में बिना फोटो खिंचवाए खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं. इस मुहिम में अब भामाशाह भी जुड़ रहे हैं और इस मुहिम का मंड्रेला थानाधिकारी राकेश मीणा, ग्राम विकास अधिकारी संजय बाडेडिया ने प्रशंसा की है. वहीं मुख्य थोक व्यापारी महेश लाठ ने भी इन पांचों युवाओं की मुहिम से जुड़कर मदद की है.

श्रीधर यूनिवर्सिटी में 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर शुरू

श्रीधर यूनिवर्सिटी में 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर शुरू, 25 संदिग्धों के सैंपल लेकर भेजे

चिड़ावा कस्बे के नजदीक पिलानी रोड स्थित श्रीधर यूनिवर्सिटी में कोविड 19 को लेकर बनाया गया आइसोलेशन सेंटर शुरु हो चुका है. 100 बेड वाले इस सेंटर पर चिड़ावा-सूरजगढ़ ब्लॉक के कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेने एवं निगरानी भर्ती की सुविधा रहेगी. इलाके के कोरोना संदिग्धों को सिंघानिया यूनिवर्सिटी पेचरी भेजा जा रहा था.

पढ़ें- जयपुर में लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन पर पुलिस सख्त, अब तक 6 हजार वाहन सीज

सेंटर शुरू करने से पहले एसडीएम जेपी गौड़ और सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने सुविधाओं एवं सेवाओं का निरीक्षण किया. बीसीएमओ डॉ. संतकुमार जांगिड़, सीएचसी प्रभारी डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि डॉ. देवेंद्र यादव को सेंटर का प्रभारी बनाया गया है. डॉ. जांगिड़ ने बताया कि पहले दिन शाम 6 बजे तक 25 लोगों के सैंपल लिये गए हैं. जो अगले दो दिन जांच रिपोर्ट आने तक सेंटर पर निगरानी में भर्ती रहेंगे.

उपखंड प्रशासन और चिड़ावा नगरपालिका ने जारी की अपील

उपखंड प्रशासन और चिड़ावा नगरपालिका ने जारी की अपील

उपखंड प्रशासन चिड़ावा और नगरपालिका चिड़ावा ने एक जनहित में अपील जारी की है. इस अपील के जरिये सभी भामाशाहों, समाजसेवी संस्थाओं, समाजसेवी, दानदाताओं, जनप्रतिनिधियों से लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन देते समय सेल्फी न खींचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर कोई सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर डालेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. ये आदेश जिला कलेक्टर के आदेश के बाद दिये गए हैं.

चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा कस्बे में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें लोगों को बिना किसी कार्य के बाहर नहीं निकलने का संदेश दिया गया. साथ ही बिना किसी वजह सड़कों पर घूमते हुए पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई. वहीं फ्लैग मार्च का कस्बे के कुछेक स्थानों पर स्थानीय लोगों की ओर से स्वागत भी किया गया.

चिड़ावा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

बता दें कि चिड़ावा डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा की अगुवाई में देर शाम को फ्लैग मार्च निकाला गया. सुरजगढ़ बाईपास से शुरू हुआ फ्लैग मार्च कस्बेभर में होते हुए गुजरा और एक दर्जन से अधिक वाहन और पुलिस गाड़ियों के काफिले के साथ चिड़ावा की जनता से अपील की गई कि वो बिना वजह बाहर नहीं निकलें. साथ ही पुलिस ने भी चेतावनी दी कि बिना वजह सड़कों पर घूमते हुए पाए जाने पर अब पुलिस कार्रवाई भी करेगी. वहीं पुलिस के फ्लैग मार्च का कुछ स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत भी किया गया.

लॉकडाउन के दौरान कोई नहीं सोएगा भूखा

लॉकडाउन के दौरान कोई नहीं सोएगा भूखा

जिले के मंड्रेला कस्बे के पांच युवाओं ने एक संकल्प लिया है. संकल्प ये है कि लॉकडाउन के दौरान कस्बे में कोई भी भूखा नहीं सोएगा. बता दें कि पांच युवा इस्लाम खान तंवर, दिनेश भार्गव, अयूब सोलंकी, विष्णु जोशी एवं आसिफ खान चौहान ने संकल्प लिया.

पढ़ें- गरीबों के लिए मसीहा बनी बूंदी की रजिया खातून, अपनी तनख्वाह से बांट रही राशन

इस संकल्प के तहत ये पांचों युवा कस्बे भर में बिना फोटो खिंचवाए खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं. इस मुहिम में अब भामाशाह भी जुड़ रहे हैं और इस मुहिम का मंड्रेला थानाधिकारी राकेश मीणा, ग्राम विकास अधिकारी संजय बाडेडिया ने प्रशंसा की है. वहीं मुख्य थोक व्यापारी महेश लाठ ने भी इन पांचों युवाओं की मुहिम से जुड़कर मदद की है.

श्रीधर यूनिवर्सिटी में 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर शुरू

श्रीधर यूनिवर्सिटी में 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर शुरू, 25 संदिग्धों के सैंपल लेकर भेजे

चिड़ावा कस्बे के नजदीक पिलानी रोड स्थित श्रीधर यूनिवर्सिटी में कोविड 19 को लेकर बनाया गया आइसोलेशन सेंटर शुरु हो चुका है. 100 बेड वाले इस सेंटर पर चिड़ावा-सूरजगढ़ ब्लॉक के कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेने एवं निगरानी भर्ती की सुविधा रहेगी. इलाके के कोरोना संदिग्धों को सिंघानिया यूनिवर्सिटी पेचरी भेजा जा रहा था.

पढ़ें- जयपुर में लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन पर पुलिस सख्त, अब तक 6 हजार वाहन सीज

सेंटर शुरू करने से पहले एसडीएम जेपी गौड़ और सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने सुविधाओं एवं सेवाओं का निरीक्षण किया. बीसीएमओ डॉ. संतकुमार जांगिड़, सीएचसी प्रभारी डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि डॉ. देवेंद्र यादव को सेंटर का प्रभारी बनाया गया है. डॉ. जांगिड़ ने बताया कि पहले दिन शाम 6 बजे तक 25 लोगों के सैंपल लिये गए हैं. जो अगले दो दिन जांच रिपोर्ट आने तक सेंटर पर निगरानी में भर्ती रहेंगे.

उपखंड प्रशासन और चिड़ावा नगरपालिका ने जारी की अपील

उपखंड प्रशासन और चिड़ावा नगरपालिका ने जारी की अपील

उपखंड प्रशासन चिड़ावा और नगरपालिका चिड़ावा ने एक जनहित में अपील जारी की है. इस अपील के जरिये सभी भामाशाहों, समाजसेवी संस्थाओं, समाजसेवी, दानदाताओं, जनप्रतिनिधियों से लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन देते समय सेल्फी न खींचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर कोई सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर डालेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. ये आदेश जिला कलेक्टर के आदेश के बाद दिये गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.