खेतड़ी (झुंझुनू): राजस्थान में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से हरियाणा की ओर से डीजल व पेट्रोल की तस्करी लगातार बढ़ रही है. तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से आए दिन सीमावर्ती क्षेत्रों में तेल की तस्करी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. शनिवार को तेल से भरी एक पिकअप स्टेरिंग के फेल हो जाने से पलट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर डीजल से भरी पिकअप को जब्त कर (Huge amount of illegal petrol and diesel seized) लिया.
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि पपुरना-बबाई के बीच खेड़ा वाले बालाजी मंदिर के पास एक डीजल के भरी पिकअप पलट कर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके पास एक व्यक्ति खड़ा हुआ था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. पकड़े गए व्यक्ति का नाम दिनेश है. जब उसे पिकअप के बारे में पूछताछ की गई, तो बताया कि वह हरियाणा से डीजल व पेट्रोल लेकर आ रहा था. बबाई के पास अचानक पिकअप का स्टेरिंग फेल हो गया और संतुलन बिगड़ने से गाड़ी पलट गई.
पढ़ें: सरकारी ठेके से शराब की तस्करी: 18 पेटी अवैध शराब और 3 लाख रुपए से ज्यादा कैश बरामद, तस्कर हिरासत में
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पिकअप को खड़ा करवाया. गाड़ी की तलाशी में तीन बड़े प्लास्टिक के ड्रमों में करीब 650 लीटर डीजल व दो छोटे ड्रमों में 60 लीटर पेट्रोल भरा हुआ था. घटना की सूचना पर डीएसपी राजेश कसाना मौके पर पहुंचे और उन्होंने पिकअप चालक दिनेश कुमार से पेट्रोल व डीजल के बारे में पूछताछ की. पुलिस ने पेट्रोल-डीजल की तस्करी करने के मामले में दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर पेट्रोल व डीजल सहित पिकअप को जब्त कर लिया. खेतड़ी थाना क्षेत्र का एरिया हरियाणा की सीमा से सटा हुआ है, जिसके चलते यहां आए दिन पेट्रोल व डीजल की तस्करी होना आम बात हो गई है.