झुंझुनू. राजस्थान में मदरसा शिक्षक और पैरा टीचर नियमित करने की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं. गुरुवार को बारिश के दौरान उनका विरोध जारी रहा. वे अपनी मांग को पूरा करने को लेकर अड़े रहे.
नियमित करने की मांग को लेकर मदरसा पैरा टीचर बारिश के बावजूद धरने पर बैठे हुए हैं. राज्य स्तरीय आह्वान के तहत मदरसा पैराटीचर संघ ने सोमवार से 7 दिन के धरने का आह्वान किया था. उसके बाद से झुंझुनू जिला कलेक्ट्री पर सामूहिक अवकाश लेकर मदरसा पैरा टीचर धरने पर बैठे हुए हैं. इसके अलावा भी प्रतिदिन विरोध स्वरूप रैली निकालना सहित अन्य तरीकों से प्रदर्शन कर रहे हैं.
राजस्थान पैरा टीचर संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ अली ने बताया कि कांग्रेस के घोषणापत्र में मदरसा पैराटीचर को नियमित करना शामिल किया गया था. इसके बावजूद इस बार के ना तो बजट में कोई घोषणा की गई और ना ही अनुदान मांगों में शामिल किया गया है. ऐसे में पैरा टीचर्स के सामने आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. या तो 7 दिन के धरना प्रदर्शन के बाद सरकार हमारे बारे में सोचेगी अन्यथा राजस्थान के सभी पैराटीचर जयपुर कूच करेंगे और वहां जाकर सरकार के सामने प्रदर्शन करेंगे.
28 जुलाई तक चलेगा धरना
राज्य सरकार की वादाखिलाफी नियमितीकरण में मानदेय बढ़ाने को लेकर यह धरना 28 जुलाई तक चलेगा. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि अल्प मानदेय होने के बाद भी एक सरकारी स्कूल के बराबरी मदरसों में सभी प्रकार की गतिविधियां कर रहे हैं. इसलिए चुनावी घोषणा पत्र 2018 के तहत नियमित करने के अलावा 25 हजार रुपए मासिक मानदेय दिया जाए.