ETV Bharat / state

यात्रियों के लिए खुशखबरीः झुंझुनू से जयपुर-कोटा और हरियाणा जाने वाले यात्रियों को मिली नई ट्रेन - जयपुर की खबर

भारतीय रेल ने झुंझुनू को एक तोहफा दिया है. जहां जयपुर कोटा और हरियाणा जाने वाले यात्रियों को एक नई ट्रेन मिल गई है. यह ट्रेन जिले के नवलगढ़, मुकुंदगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा और सूरजगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी. सप्ताह में 4 दिन यह ट्रेन वाया झुंझुनू और 3 दिन वाया चूरू चलेगी.

यात्रियों को मिली नई ट्रेन  जयपुर की खबर, jaipur news
झुंझुनू से जयपुर कोटा और हरियाणा जाने वाले यात्रियों को मिली नई ट्रेन
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 6:38 PM IST

झुंझुनू. जिले से जयपुर कोटा और हरियाणा जाने वाले यात्रियों को शनिवार से एक नई ट्रेन मिल गई है. कोटा से हिसार के लिए शुरू की गई यह ट्रेन जिले के नवलगढ़, मुकुंदगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा और सूरजगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी. सप्ताह में 4 दिन यह ट्रेन वाया झुंझुनू और 3 दिन वाया चूरू चलेगी.

झुंझुनू से जयपुर कोटा और हरियाणा जाने वाले यात्रियों को मिली नई ट्रेन

इन दोनों ही रास्तों पर सीकर स्टेशन बीच में आएगा, इसलिए इसका सबसे अधिक फायदा सीकर को मिलेगा. जबकि झुंझुनू में यह महज 4 दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को आएगी. झुंझुनू के लिए लंबे समय से जयपुर कोटा के लिए ट्रेन का इंतजार किया जा रहा था.

पढ़ेंः भूपेश बघेल बोले- एनआरसी को लेकर मोदी और शाह के बीच मनमुटाव

बार-बार उठ रही थी मांग

ब्रॉड गेज हो जाने के बाद इस रूट पर लंबे रूट की ज्यादा ट्रेन नहीं है. बार-बार उठ रही मांग को देखते हुए रेल मंत्रालय ने कोटा जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन को ही सीकर होकर हिसार तक किया गया है. जो सप्ताह में 4 दिन वाया झुंझुनू और 3 दिन वाया चूरू चलेगी. इससे कोटा में कोचिंग कर रहे स्टूडेंट्स और यहां से मुंबई-कोलकाता जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा. क्योंकि कोटा से उन्हें दक्षिणी भारत के राज्यों में सीधा संपर्क मिल जाएगा. कोटा से यह ट्रेन झुंझुनू में सवेरे 7 बजकर 56 मिनट पर पहुंचेगी, जबकि वापसी में हिसार से यह ट्रेन रात 8 बजकर 22 पर आएगी.

समय की भी होगी बचत

इस ट्रेन के कारण समय की काफी बचत होगी फिर चाहे सीकर जाना हो या जयपुर, बस की तुलना में यात्रियों का काफी समय बचेगा. उदाहरण के तौर पर झुंझुनू से सीकर के बीच बस में 2 घंटे लगते हैं, जबकि ट्रेन 1 घंटे से भी कम यानी 58 मिनट में ये दूरी तय करती है. जयपुर से सीकर के 2 घंटे से भी कम समय लेगी. जयपुर से झुंझुनू का सफर महज 3 घंटे में पूरा होगा, जबकि बस में जयपुर से झुंझुनू के चार सवा 4 घंटे का समय लगता है.

पढ़ेंः जोधपुर: काजरी के वैज्ञानिकों ने ग्राफ्टिंग तकनीक से टमाटर के पौधे को दी 10 से 12 फीट तक की लंबाई

कोटा से भोपाल, मुंबई, चेन्नई के लिए ट्रेन

कोटा तक ट्रेन का संचालन होने से जिले के लोगों को कोटा जंक्शन से देश के बड़े शहरों मुंबई, भोपाल, चेन्नई समेत अनेक जगह के लिए आसानी से ट्रेन मिल सकेगी. इस तरह हिसार में यह ट्रेन दोपहर में पहुंचेगी. हिसार से लोगों को पंजाब, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, फिरोजपुर समेत बड़े शहरों के लिए ट्रेन मिल सकेगी.

झुंझुनू. जिले से जयपुर कोटा और हरियाणा जाने वाले यात्रियों को शनिवार से एक नई ट्रेन मिल गई है. कोटा से हिसार के लिए शुरू की गई यह ट्रेन जिले के नवलगढ़, मुकुंदगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा और सूरजगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी. सप्ताह में 4 दिन यह ट्रेन वाया झुंझुनू और 3 दिन वाया चूरू चलेगी.

झुंझुनू से जयपुर कोटा और हरियाणा जाने वाले यात्रियों को मिली नई ट्रेन

इन दोनों ही रास्तों पर सीकर स्टेशन बीच में आएगा, इसलिए इसका सबसे अधिक फायदा सीकर को मिलेगा. जबकि झुंझुनू में यह महज 4 दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को आएगी. झुंझुनू के लिए लंबे समय से जयपुर कोटा के लिए ट्रेन का इंतजार किया जा रहा था.

पढ़ेंः भूपेश बघेल बोले- एनआरसी को लेकर मोदी और शाह के बीच मनमुटाव

बार-बार उठ रही थी मांग

ब्रॉड गेज हो जाने के बाद इस रूट पर लंबे रूट की ज्यादा ट्रेन नहीं है. बार-बार उठ रही मांग को देखते हुए रेल मंत्रालय ने कोटा जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन को ही सीकर होकर हिसार तक किया गया है. जो सप्ताह में 4 दिन वाया झुंझुनू और 3 दिन वाया चूरू चलेगी. इससे कोटा में कोचिंग कर रहे स्टूडेंट्स और यहां से मुंबई-कोलकाता जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा. क्योंकि कोटा से उन्हें दक्षिणी भारत के राज्यों में सीधा संपर्क मिल जाएगा. कोटा से यह ट्रेन झुंझुनू में सवेरे 7 बजकर 56 मिनट पर पहुंचेगी, जबकि वापसी में हिसार से यह ट्रेन रात 8 बजकर 22 पर आएगी.

समय की भी होगी बचत

इस ट्रेन के कारण समय की काफी बचत होगी फिर चाहे सीकर जाना हो या जयपुर, बस की तुलना में यात्रियों का काफी समय बचेगा. उदाहरण के तौर पर झुंझुनू से सीकर के बीच बस में 2 घंटे लगते हैं, जबकि ट्रेन 1 घंटे से भी कम यानी 58 मिनट में ये दूरी तय करती है. जयपुर से सीकर के 2 घंटे से भी कम समय लेगी. जयपुर से झुंझुनू का सफर महज 3 घंटे में पूरा होगा, जबकि बस में जयपुर से झुंझुनू के चार सवा 4 घंटे का समय लगता है.

पढ़ेंः जोधपुर: काजरी के वैज्ञानिकों ने ग्राफ्टिंग तकनीक से टमाटर के पौधे को दी 10 से 12 फीट तक की लंबाई

कोटा से भोपाल, मुंबई, चेन्नई के लिए ट्रेन

कोटा तक ट्रेन का संचालन होने से जिले के लोगों को कोटा जंक्शन से देश के बड़े शहरों मुंबई, भोपाल, चेन्नई समेत अनेक जगह के लिए आसानी से ट्रेन मिल सकेगी. इस तरह हिसार में यह ट्रेन दोपहर में पहुंचेगी. हिसार से लोगों को पंजाब, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, फिरोजपुर समेत बड़े शहरों के लिए ट्रेन मिल सकेगी.

Intro:झुंझुनू। जिले से जयपुर कोटा और हरियाणा जाने वाले यात्रियों को शनिवार से एक नई ट्रेन मिल गई है। कोटा से हिसार के लिए शुरू की गई यह ट्रेन जिले के नवलगढ़, मुकुंदगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा और सूरजगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। सप्ताह में 4 दिन यह ट्रेन वाया झुंझुनू व 3 दिन वाया चूरू चलेगी इन दोनों ही रास्तों पर सीकर स्टेशन बीच में आएगा, इसलिए इसका सबसे अधिक फायदा सीकर को मिलेगा जबकि झुंझुनू में यह महज 4 दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को आएगी। झुंझुनू के लिए लंबे समय से जयपुर कोटा के लिए ट्रेन का इंतजार किया जा रहा था।

बार-बार उठ रही थी मांग
ब्रॉड गेज हो जाने के बाद इस रूट पर लंबे रूट की ज्यादा ट्रेन नहीं है ।बार-बार उठ रही मांग को देखते हुए रेल मंत्रालय ने कोटा जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन को ही सीकर होकर हिसार तक किया गया है। जो सप्ताह में 4 दिन वाया झुंझुनू हव 3 दिन वाया चूरू चलेगी। इससे कोटा में कोचिंग कर रहे स्टूडेंट्स और यहां से मुंबई कोलकाता जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा। क्योंकि कोटा से उन्हें दक्षिणी भारत के राज्यों में सीधा संपर्क मिल जाएगा। कोटा से यह ट्रेन झुंझुनू में सवेरे 7:56 पर पहुंचेगी जबकि वापसी में हिसार से यह ट्रेन रात 8:22 पर आएगी।








Body:
समय की भी होगी बचत

इस ट्रेन के कारण समय की काफी बचत होगी फिर चाहे सीकर जाना हो या जयपुर, बस की तुलना में यात्रियों का काफी समय बचेगा । उदाहरण के तौर पर झुंझुनू से सीकर के बीच बस में 2 घंटे लगते हैं जबकि ट्रेन 1 घंटे से भी कम यानी 58 मिनट में ये दूरी तय करती है। जयपुर से सीकर के 2 घंटे से भी कम समय लेगी। जयपुर से झुंझुनू का सफर महज 3 घंटे में पूरा होगा जबकि बस में जयपुर से झुंझुनू के चार सवा 4 घंटे का समय लगता है।

कोटा से भोपाल, मुंबई, चेन्नई के लिए ट्रेन
कोटा तक ट्रेन का संचालन होने से जिले के लोगों को कोटा जंक्शन से देश के बड़े शहरों मुंबई, भोपाल, चेन्नई समेत अनेक जगह के लिए आसानी से ट्रेन मिल सकेगी। इस तरह हिसार में यह ट्रेन दोपहर में पहुंचेगी हिसार से लोगों को पंजाब, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, फिरोजपुर समेत बड़े शहरों के लिए ट्रेन मिल सकेगी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.