झुंझुनू. लोकसभा सीट पर मतदान में मात्र तीन दिन का समय बचा है और इस बीच मतदाताओं की दबंगों के खिलाफ शिकायत मिली है. जिले के करीब 34 केन्द्र ऐसे हैं जो कि वनरेबल यानी व्यक्ति या जाति विशेष के प्रभाव में हैं. यहां पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर कमजोर तबके को प्रभावित करने की आशंका जताई गई है.
ऐसे में पुलिस ने इन यहां पर 64 दबंगों को पूरी तरह से पाबंद करने के साथ-साथ 6 हजार से भी अधिक लोगों को मतदान प्रभावित करने की आशंका में पाबंद किया गया है. ऐसे में ये सभी केन्द्र प्रशासन व पुलिस के लिए परेशानी का कारण साबित हो रहे हैं और यहां किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जाएगा.
गतिविधियों पर रखी जा रही नजर
चुनाव आयोग की ओर से दी गई शक्तियों के तहत पुलिस ने इतनी संख्या में लोगों को पाबंद किया है. ताकि मतदान के दौरान कोई किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं कर सके. साथ ही पुलिस की ओर से इन लोगों की हर गतिविधियों पर पुलिस कड़ी नजर रखी जा रही हैं. ताकि इनमें से किसी ने भी अगर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की तो पुलिस इन लोगों को गिरफ्तार कर सकती है.
वनरेबल व क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का चिन्हीकरण सम्बंधित क्षेत्र के आरओ तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा करवाया गया है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त बूथ लेवल अधिक जाब्ते के साथ रहेगा. जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि ऐसे बूथों पर विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है, उन को चिन्हित किए गए हैं. चुनाव में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी.