खेतड़ी (झुंझुनू). बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने गुरुवार को 14 सूत्री मांगों को लेकर खेतड़ी कस्बे में दौड़ लगाकर गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. कस्बे के मुख्य बस स्टैंड से दौड़ का शुभारंभ किया गया, जहां मुख्य बाजार स्थित रामायण सत्संग चबूतरा परिसर में सभा का आयोजन किया गया.
मुख्य बाजार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक बलजीत यादव ने कहा कि राजस्थान सरकार की नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को 100 फिसदी आरक्षण दिया जाए. बाहरी व्यक्तियों के आने से प्रदेश के युवा नौकरी से वंचित हो रहे हैं. इसके अलावा गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए. सरकार द्वारा 5 लाख पदों पर शीघ्र भर्ती निकालकर 6 महीनों में नियुक्ति देने की मांग की गई.
पढ़ें : MLA run For Jobs: लूणी की सड़क पर दौड़े बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, याद दिलाया बेरोजगारों का अधिकार
उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रणाली ठीक नहीं होने से लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, जिससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए सरकार की ओर से बेहतर प्रयास होने चाहिए. विभिन्न विभागों में पिछले काफी समय से लगे संविदाकर्मी अल्प मानदेय में काम करने को मजबूर हो रहे हैं. एक नियमित कर्मचारी के बराबर काम करने के बावजूद भी उन्हें पूरा मानदेय नहीं दिया जा रहा है, जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण भी मुश्किल हो रहा है.
राज्य सरकार की ओर से संविदा प्रथा को बंद करके नियमित नौकरियां प्रदान की जाए. सीएचए, एएनएम भर्ती 2013, विद्यार्थी मित्र कंप्यूटर अनुदेशक की मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए. इंटर डिस्कॉम ट्रांसफर सुविधा लागू की जाए. राजस्थान के अधिवक्ताओं के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू किया जाए. तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थान पर लगी रोक को हटाया जाए, भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं और किसानों के संपूर्ण फसल को सरकार उचित मूल्य पर खरीद करने की मांग की गई. विधायक बलजीत यादव ने कहा कि प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर उनके द्वारा 200 विधानसभा क्षेत्रों में दौड़ लगाकर विरोध जताया जा रहा है, ताकि सरकार उनकी बात को सुने और जनता को राहत दे.