सूरजगढ़ (झुंझुनू ). जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के कुलोठ खुर्द गांव में एक विवाहिता की कुएं में गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार कुलोठ सरपंच ने बुधवार को सूरजगढ़ थाने पर सूचना दी की एक महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई है. सरपंच की सूचना पर थाना अधिकारी वीरेंद्र यादव जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकला.
वहीं, शव की शिनाख्त शीला पत्नी विक्रम मेघवाल के रूप में हुई. पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष खेदड़ियो की ढाणी के लोगों को भी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल ले आई. घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के पीहर पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह कुएं के पास काम कर रही थी. इसी दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गई. बता दें कि 28 वर्षीय मृतका शीला के तीन पुत्रिया और एक पुत्र है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.