ETV Bharat / state

झुंझुनू के मनोज हत्याकांड का हुआ खुलासा, रिश्तेदार ही निकला आरोपी

झुंझुनू के कोतवाली थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जिले के बहुचर्चित मनोज हत्याकांड का खुलासा कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, पुलिस के ऊपर हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा करने का बडा दबाव था.

author img

By

Published : Aug 5, 2019, 1:09 AM IST

Jhunjhunu, police, Manoj murder case, police revelaed case

झुंझुनू. जिले के बहुचर्चित मनोज जाट हत्याकांड का कोतवाली थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है और इस खुलासे में जो चौंका देने वाली बात सामने आई है वो ये है कि मनोज का रिश्तेदार ही आरोपी निकला, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. बता दें कि आरोपियों ने 1 अगस्त को मनोज की हत्या कर रेलवे स्टेशन के पास शव डाल दिया था.

बहुचर्चित मनोज हत्याकांड का हुआ खुलासा

भांजे को बिगाड़ने से नाराज थे मामा

पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई है कि मृतक मनोज जाट के ताऊ का लड़का अमित मलसीसर एसडीएम कार्यालय में बाबू का काम करता है. मनोज 3 दिन से वहीं रुका हुआ था और अमित और मनोज प्रतिदिन शराब का सेवन कर रहे थे. इस बात से अमित के मामा खासे नाराज थे कि मनोज की वजह से ही अमित गलत राह पर जा रहा है, क्योंकि मनोज के कहने पर ही अमित शराब का सेवन करता था और कई दिन से घर नहीं जा रहा था, इस बात की जानकारी मिलते ही अमित के मामा रामकरण फगेडिया , किशन फगेडिया और उनका कर्मचारी जामुन यादव तीनों मलसीसर आए और गाड़ी में डालकर दोनों को ले गए.

अपने खेत में ले जाकर की मारपीट

बता दें कि तीनों आरोपियों ने अमित और मनोज को अपने खेत में ले जाकर लाठी और डंडों से जमकर मारपीट की. जिस दौरान मनोज जाट के बेहोश हो जाने पर उसे गाड़ी में डालकर रेलवे स्टेशन के पास पटक दिया.

पढ़ें: नवजात को कैसी सजा ; जन्म के कुछ समय बाद ही खुले आसमान के नीचे खेत में मिली लाडो

पुलिस को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें व्यक्ति को मृतक का पीछा करते हुए उसे गाड़ी में डालते देखा जा सकता है. इसके अलावा अमित ने भी पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने रविवार को सीकर में दबिश देकर मुख्य आरोपी रामकरण फगेड़िया को गिरफ्तार कर लिया, वहीं दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

झुंझुनू. जिले के बहुचर्चित मनोज जाट हत्याकांड का कोतवाली थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है और इस खुलासे में जो चौंका देने वाली बात सामने आई है वो ये है कि मनोज का रिश्तेदार ही आरोपी निकला, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. बता दें कि आरोपियों ने 1 अगस्त को मनोज की हत्या कर रेलवे स्टेशन के पास शव डाल दिया था.

बहुचर्चित मनोज हत्याकांड का हुआ खुलासा

भांजे को बिगाड़ने से नाराज थे मामा

पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई है कि मृतक मनोज जाट के ताऊ का लड़का अमित मलसीसर एसडीएम कार्यालय में बाबू का काम करता है. मनोज 3 दिन से वहीं रुका हुआ था और अमित और मनोज प्रतिदिन शराब का सेवन कर रहे थे. इस बात से अमित के मामा खासे नाराज थे कि मनोज की वजह से ही अमित गलत राह पर जा रहा है, क्योंकि मनोज के कहने पर ही अमित शराब का सेवन करता था और कई दिन से घर नहीं जा रहा था, इस बात की जानकारी मिलते ही अमित के मामा रामकरण फगेडिया , किशन फगेडिया और उनका कर्मचारी जामुन यादव तीनों मलसीसर आए और गाड़ी में डालकर दोनों को ले गए.

अपने खेत में ले जाकर की मारपीट

बता दें कि तीनों आरोपियों ने अमित और मनोज को अपने खेत में ले जाकर लाठी और डंडों से जमकर मारपीट की. जिस दौरान मनोज जाट के बेहोश हो जाने पर उसे गाड़ी में डालकर रेलवे स्टेशन के पास पटक दिया.

पढ़ें: नवजात को कैसी सजा ; जन्म के कुछ समय बाद ही खुले आसमान के नीचे खेत में मिली लाडो

पुलिस को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें व्यक्ति को मृतक का पीछा करते हुए उसे गाड़ी में डालते देखा जा सकता है. इसके अलावा अमित ने भी पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने रविवार को सीकर में दबिश देकर मुख्य आरोपी रामकरण फगेड़िया को गिरफ्तार कर लिया, वहीं दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

Intro:झुंझुनू की कोतवाली थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जब 4 दिन पहले हुई हत्या कांड का खुलासा कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट कर खुले में शौच डालने की वजह से पुलिस के ऊपर हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा करने का बडा दबाव था।


Body:झुंझुनू। झुंझुनू जिले की बहुचर्चित मनोज जाट की हत्या के पूरे मामले का कोतवाली थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में मनोज का रिश्तेदार ही आरोपी निकला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।आरोपियों ने 1 अगस्त को मनोज की हत्या कर रेलवे स्टेशन के पास शव डाल दिया था और उसके बाद से ही पूरे जिले में चर्चा थी इस तरह से हत्या कर किसने 25 वर्ष के मनोज का शव खुलेआम डाला है।

भांजे को बिगाड़ने से नाराज थे मामा
पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक मनोज जाट के ताऊ का लड़का अमित मलसीसर एसडीएम कार्यालय में बाबू का काम करता है। मनोज 3 दिन से वही रुका हुआ था और अमित व मनोज प्रतिदिन शराब का सेवन कर रहे थे। इस बात से अमित के मामा खासे नाराज थे कि मनोज आकर अमित को बिगाड़ रहा है। मनोज की शह पर ही अमित शराब का सेवन करता है और कई दिन से घर नहीं जा रहा है। इसे लेकर अमित का मामा रामकरण फगेडिया , किशन फगेडिया और उनका कर्मचारी जामुन यादव तीनों मलसीसर आए और गाड़ी में डालकर दोनों को ले गए।

अपने खेत में ले जाकर की मारपीट
तीनों आरोपियों ने अमित व मनोज को अपने खेत में ले जाकर लाठी व डंडों से जोरदार मारपीट की। मारपीट के दौरान मनोज जाट के बेहोश हो जाने पर उसे गाड़ी में डालकर रेलवे स्टेशन के पास पटक दिया। पुलिस को इस मामले में सीसीटीवी फुटेज मिले थे कि दो व्यक्ति मृतक का पीछा कर रहे हैं और बाद में उसे गाड़ी में डाल रहे हैं। इसके अलावा अमित ने भी पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया था और इसके बाद पुलिस ने रविवार को सीकर में दबिश देकर मुख्य आरोपी रामकरण फगेड़िया को गिरफ्तार कर लिया ,वहीं दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।


बाइट गोपाल सिंह ढाका थाना अधिकारी कोतवाली


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.