चिड़ावा (झुंझुनू). केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत रविवार को चिड़ावा कस्बे में पहुंचे. जहां उन्होंने डालमिया सेवा संस्थान चिड़ावा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सहयोग से बनाए गए वाटर रिसोर्सेज योजना का अवलोकन किया. साथ ही संस्थान के प्रयासों की तारीफ की.
इस दौरान शेखावत ने कहा कि ऐसे प्रयास और जगह भी होने चाहिए जिससे लोगों में पानी के प्रति जागरूकता आए. इस योजना के बारे में संस्थान के भूपेंद्र पालीवाल ने शेखावत को जानकारी देते हुए संस्थान के द्वारा इस योजना के तहत किये गए कार्यों के बारे में अवगत कराया.
पढ़ें: उपचुनाव में गहलोत सरकार जमकर कर रही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग : सतीश पूनिया
पालीवाल ने बताया कि वाटर रिसोर्सेज सेंटर बनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण और पानी के प्रति लोगों को जागरूक करना है. साथ ही इस सेंटर में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को लेकर आया जाता है. वहीं उन्हें इस बात की जानकारी दी जाती है कि जमीन में कितना पानी बचा है.