झुंझुनू. ऑपरेशन फ्लड आउट अभियान के तहत रविवार को एसपी मनीष त्रिपाठी और उनकी टीम ने झुंझुनू जिला जेल और खेतड़ी जेल में सर्च अभियान चलाया. हालांकि करीब डेढ़ घंटे तक चली तलाशी अभियान में जेल से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली.
झुंझुनू एसपी मनीष त्रिपाठी और टीम ने जेल की बैरक, बंदी गृह, लंगर गृह, बाथरूम और स्नान घर का चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. बता दें, जेल में अक्सर मोबाइल मिलने की शिकायतें मिलती है. जेल में बंद कैदियों की ओर से लोगों को फिरौती के लिए धमकी दी जाती है. इसको रोकने के लिए इस तरह का सर्च अभियान चलाया जाता है.
पढ़ें- झुंझुनू: गाय को बचाने के प्रयास में कार पलटी,1 की मौत...2 घायल
गौरतलब है कि 3 साल पहले जयपुर से आई टीम ने 16 घंटे सर्च अभियान चलाकर जेल से 13 मोबाइल बरामद किए थे. इस अभियान में एसपी मनीष त्रिपाठी के साथ शहर कोतवाल मदनलाल कड़वासरा, सीओ सिटी इंचार्ज और सदर थाना अधिकारी गोपाल सिंह ढाका के साथ करीब 50 महिला, पुरूष जवान शामिल थे.