चिड़ावा (झुंझुनू). रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बाद भी कार्रवाई न होने पर 17 साल की नाबालिक छात्रा ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं न्याय न मिलने के कारण पीड़िता आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है. पुलिस ने अपरहण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
रेप पीड़िता ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि 30 अगस्त को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर रोजाना की तरह वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली. करीब साढ़े सात बजे स्कूल के पास पहुंचने पर कुलदीप नामक व्यक्ति उसे ऑट्रो में जबरदस्ती बैठाकर ले गया. चिलाने पर मुंह पर तोलिया रखकर मुंह बंद कर दिया. उसके उसने किसी विकास नामक व्यक्ति को फोन करके एक बाइक मंगवाई. फिर बाइक पर बैठाकर एक खेत में लेकर गया. जहां पर पहले उसकी फोटो खींची और फिर दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद फिर स्कूल छोड़कर भाग गया.
यह भी पढ़ें: एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने ट्यूब के ऊपर पलंग बांधकर करवाया महिला को नदी पार
वहीं रेप पीड़िता के पिता का कहना है उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. एक बार पुलिस जरुर आई है पर किसी तरह की कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी है. रेप पीड़िता के पिता ने मांग की है कि आरोपियों को मौत की सजा मिले. बता दें कि पुलिस ने अपरहण और दुष्कर्म का मामला तो दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच चिड़ावा डिप्टी रघुवीर प्रसाद शर्मा कर रहे हैं. साथ ही पुलिस प्रशासन मीडिया से दूरी बनाए हुए है और इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.