झुंझुनू. जिला कलेक्टर यूडी खान ने जिलेवासियों से अपील की है, कि कोरोना से डरे नहीं बल्कि अलर्ट रहें. जिले में जो 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनका स्वास्थ्य बेहतर है और उनकी बेहतरीन केयरिंग के लिए उन्हें जयपुर भिजवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि उनके डायरेक्ट संपर्क में आने वाले 15 और इनडायरेक्ट संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
खान ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है. मास्क केवल कोरोना के सिम्टम्स मिलने पर प्रभावित व्यक्ति, मरीज की देखभाल कर रहे मेडिकल टीम के कार्मिकों के लिए ही आवश्यक है. जिला कलेक्टर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जयपुर से आए चिकित्सा निदेशालय, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जिला स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों की कोरोना वायरस के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे.
जिला कलेक्टर ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय ने कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के तहत 19 मार्च को दोपहर 2 बजे से 31 मार्च तक की सभी सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दी है. परिवर्तन तिथियों की समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी.
यह रखें सावधानियां
- किसी से मिलते समय 1 मीटर की दूरी रखें.
- दिन भर में नियमित रूप से किसी वस्तु को छूने के बाद अपने हाथ सैनिटाइजर या साबुन से आवश्यक रूप से धोएं.
- भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें.
- हाथों को बार-बार अपने आंख, नाक एवं मुंह को ना लगाएं.
- अगर किसी व्यक्ति को तेज बुखार के साथ खांसी, सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द हो तो वे अपना चेकअप अवश्य करें.
- सिर्फ नॉर्मल बुखार होना या खांसी होना इसके लक्षण नहीं हैं.