चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा कस्बे में जन कल्याण सेवा संस्थान चिड़ावा की ओर से शहर के मूलभुत व्यवस्थाओं को लेकर चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ को ज्ञापन दिया गया. शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करवाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर ये ज्ञापन दिया गया.
बता दें कि संस्थान के अध्यक्ष रविकांत शर्मा की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन में सीवरेज कार्य के चलते टूटी सड़कों के मरम्मत कार्य, भगीनिया जोहड़ में कचरा और मृत पशुओं को डालने आदि समस्याओं के बारे में अवगत करवाया. ज्ञापन में बताया कि भगीनिया जोहड़ में नगरपालिका की ओर से कचरा और मृत पशुओं को डालने से वातावरण दूषित हो रहा है. साथ ही इसका प्रभाव यहां पर रहने वाले लोगों पर भी पड़ रहा है.
वहीं ज्ञापन में बताया कि 1 अक्टूबर तक समस्याओं का समाधान कराने की मांग की गई है. साथ ही ऐसा नहीं होने पर 2 अक्टूबर से नगरपालिका के सामने एक दिन का सांकेतिक धरना देने की बात कही गई है.
ज्ञापन देने वालों में संस्था सचिव आशीष जांगिड़, हुक्मीचंद ढाणीवाला, धर्मपाल झाझड़िया, केदारमल शर्मा, प्रवीण लाटा, देवेंद्र शर्मा, विक्की राजपूत, नरेश सैनी, शिवकुमार सैनी, शिवम दास, गोविंद राम, हजारीलाल, मनीराम, रजनीकांत, कपिल समेत अन्य मौजूद रहे.