ETV Bharat / state

झुंझुनूं के चिड़ावा में 50 लाख रुपए की लागत से बनी सीसी सड़क का हुआ लोकार्पण - झुंझुनूं न्यूज

झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में 50 लाख रुपए की लागत से बनी सीसी सड़क का लोकापर्ण हुआ. तीन पार्षदों के संयुक्त प्रयास के चलते लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हुआ. इस दौरान पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया भी मौजूद रहे.

CC road constructed at chirawa, सीसी सड़क का लोकार्पण चिड़ावा
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 12:34 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनूं). चिड़ावा कस्बे में केडिया गेस्ट हाउस के सामने नगरपालिका की ओर से 50 लाख की लागत से बनी सीसी सड़क का लोकापर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ. पिलानी विधानसभा से कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया ने फीता काटकर सीसी सड़क का लोकापर्ण किया.

50 लाख रुपए की लागत से बनी सीसी सड़क का हुआ लोकार्पण

बता दें कि चिड़ावा के वार्ड नंबर 5, 6 और 29 तीन वार्डों के बीच से निकलने वाली इस सीसी सड़क को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. सड़क का निर्माण नहीं होने से वार्डवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वार्ड 5 के पार्षद संदीप गोदारा, वार्ड 6 के पार्षद महेंद्र चेजारा और वार्ड 29 के पार्षद अनिल शर्मा के संयुक्त प्रयास रंग लाया और विवाद को खत्म कर पहले समांजस्य बिठाया और फिर सड़क का निर्माण हुआ. अब सड़क के निर्माण से लोगों को काफी राहत मिली है.

विधायक एवं चेयरमैन का अभिनंदन

सीसी सड़क के लोकापर्ण कार्यक्रम के दौरान विधायक जेपी चंदेलिया और नगरपालिका चेयरमैन मधु शर्मा का अभिनंदन भी तीनों वार्ड के लोगों की ओर से किया गया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी शीशराम हलवाई, कुश्ती कोच और द्रोणाचार्य अवार्डी महा सिंह राव, पूर्व प्रधान उमराव डांगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, वरिष्ठ पार्षद सुरेश जलिन्द्रा, पूर्व पार्षद महेश कटारिया और सत्येंद्र कोशिक सहित कई लोग मौजूद रहे.

पढे़ं- डूंगरपुर में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी से मौसम में घुली ठंडक

लोकापर्ण समारोह में पार्षद मनोज महमिया, सुरेंद्र नायक, नरेंद्र अरड़ावतिया, संजय नूनियां, प्रदीप मोदी, संतोष अरड़ावतिया, राधेश्याम सुखाडिया, अभिषेक शर्मा, एडवोकेट विजय डाबला, रजनीकांत मिश्रा, डीईईओ महेंद्र सिंह, रणवीर सिंह धायल सहति कई अन्य लोग मौजूद रहे.

चिड़ावा (झुंझुनूं). चिड़ावा कस्बे में केडिया गेस्ट हाउस के सामने नगरपालिका की ओर से 50 लाख की लागत से बनी सीसी सड़क का लोकापर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ. पिलानी विधानसभा से कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया ने फीता काटकर सीसी सड़क का लोकापर्ण किया.

50 लाख रुपए की लागत से बनी सीसी सड़क का हुआ लोकार्पण

बता दें कि चिड़ावा के वार्ड नंबर 5, 6 और 29 तीन वार्डों के बीच से निकलने वाली इस सीसी सड़क को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. सड़क का निर्माण नहीं होने से वार्डवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वार्ड 5 के पार्षद संदीप गोदारा, वार्ड 6 के पार्षद महेंद्र चेजारा और वार्ड 29 के पार्षद अनिल शर्मा के संयुक्त प्रयास रंग लाया और विवाद को खत्म कर पहले समांजस्य बिठाया और फिर सड़क का निर्माण हुआ. अब सड़क के निर्माण से लोगों को काफी राहत मिली है.

विधायक एवं चेयरमैन का अभिनंदन

सीसी सड़क के लोकापर्ण कार्यक्रम के दौरान विधायक जेपी चंदेलिया और नगरपालिका चेयरमैन मधु शर्मा का अभिनंदन भी तीनों वार्ड के लोगों की ओर से किया गया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी शीशराम हलवाई, कुश्ती कोच और द्रोणाचार्य अवार्डी महा सिंह राव, पूर्व प्रधान उमराव डांगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, वरिष्ठ पार्षद सुरेश जलिन्द्रा, पूर्व पार्षद महेश कटारिया और सत्येंद्र कोशिक सहित कई लोग मौजूद रहे.

पढे़ं- डूंगरपुर में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी से मौसम में घुली ठंडक

लोकापर्ण समारोह में पार्षद मनोज महमिया, सुरेंद्र नायक, नरेंद्र अरड़ावतिया, संजय नूनियां, प्रदीप मोदी, संतोष अरड़ावतिया, राधेश्याम सुखाडिया, अभिषेक शर्मा, एडवोकेट विजय डाबला, रजनीकांत मिश्रा, डीईईओ महेंद्र सिंह, रणवीर सिंह धायल सहति कई अन्य लोग मौजूद रहे.

Intro:50 लाख रुपए की लागत से बनी सीसी सड़क का लोकापर्ण
तीन पार्षदों के संयुक्त प्रयास आया रंग, लंबे समय से बनी समस्या का हुआ समाधान
पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने किया लोकापर्ण
चिड़ावा/झुंझुनूं।
जिले के चिड़ावा कस्बे में केडिया गेस्ट हाउस के सामने नगरपालिका की ओर से 50 लाख की लागत से बनी सीसी सड़क का लोकापर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ। पिलानी विधानसभा से कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया ने फीता काटकर सीसी सड़क का लोकापर्ण किया।

Body:बता दे कि चिड़ावा के वार्ड 5, 6 एवं 29 तीन वार्डो के बीच से निकलने वाली इस सीसी सड़क को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। सड़क का निर्माण नहीं होने से वार्डवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वार्ड 5 के पार्षद संदीप गोदारा, वार्ड 6 के पार्षद महेंद्र चेजारा एवं वार्ड 29 के पार्षद अनिल शर्मा के संयुक्त प्रयास रंग लाया और विवाद को खत्म कर पहले समांजस्य बिठाया और फिर सड़क का निर्माण हुआ। अब सड़क के निर्माण से लोगों को काफी राहत मिली है।

विधायक एवं चेयरमैन का अभिनंदन
सीसी सड़क के लोकापर्ण कार्यक्रम के दौरान विधायक जेपी चंदेलिया एवं नगरपालिका चेयरमैन मधु शर्मा का अभिनंदन भी तीनों वार्ड के लोगों की ओर से किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी शीशराम हलवाई, कुश्ती कोच एवं द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव, पूर्व प्रधान उमराव डांगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, वरिष्ठ पार्षद सुरेश जलिन्द्रा, पूर्व पार्षद महेश कटारिया, सत्येंद्र कोशिक आदि मौजूद थे।

ये रहे मौजूद
लोकापर्ण समारोह में पार्षद मनोज महमिया, सुरेंद्र नायक, नरेंद्र अरड़ावतिया, संजय नूनियां, प्रदीप मोदी, संतोष अरड़ावतिया, राधेश्याम सुखाडिया, अभिषेक शर्मा, एडवोकेट विजय डाबला, रजनीकांत मिश्रा, डीईईओ महेंद्रसिंह, रणवीर सिंह धायल आदि कई मौजूद रहे।
Bite 01 जेपी चंदेरिया पिलानी विधायक
Bite 02 महेंद्र कुमावत वार्ड पार्षद 6Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.