झुंझुनूं. विधानसभा क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भी पिछले काफी समय से खनन माफियां अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे. ना इन्हें कोई सुप्रीम कोर्ट का डर है और नाही प्रशासनिक अधिकारियों का डर.
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे खुलेआम अवैध तरीके से बजरी की तस्करी की लाइव तस्वीरें उदयपुरवाटी ईटीवी भारत के संवाददाता ने अपने कैमरे में कैद की है. इन तस्वीरों को देखकर आप भी चौक जाएंगे अब प्रशासन पर अंगुली उठना भी लाजिमी है. क्या प्रशासन रात को गश्त नहीं करता और यदी गश्त करता है तो बजरी से भरे ट्रक पुलिस थाने के सामने से क्यों गुजरते हैं.
पढ़े- राजधानी में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल... कई जगह इंटरनेट बंद
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उड़ी धज्जियां
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर प्रदेशभर में पूरी तरह बजरी अवैध खनन पर रोक लगा रखी है. लेकिन शेखावाटी के उदयपुरवाटी में रोज सैकड़ों की संख्या में अवैध बजरी से भरे वाहन देर शाम होते ही शुरू हो जाते हैं जो सुबह चार बजे तक सड़कों पर सरपट दौड़ते हैं. यहां सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करने के लिए यहां कोई जिम्मेदार अधिकारी भी नहीं है. वही जिम्मेदारियों से परे हटकर जिम्मेदार सो रहे हैं.
पढ़े- शराब के ट्रक का पीछा कर रही थी पुुलिस, अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक और सड़क पर बह गई शराब
सिस्टम में है गड़बड़
सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद क्षेत्र में अवैध खनन होना या तो प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत है या फिर कहीं सिस्टम में चुक जो क्षेत्र में आए दिन बजरी खनन हो रहा है. बजरी खनन माफिया कभी-कभी तो पुलिसकर्मियों के सामने भी हावी हो जाते हैं ऐसे में देशभर के कई उदाहरण देखने को मिले है जहां पुलिसकर्मियों की गाड़ियों पर खुलेआम बजरी से भरे डंपर चढ़ा दिए जाते हैं. जिसमें कई पुलिसकर्मी भी मौत की भेंट चढ़ चुके है.
पढ़े- जयपुरः युवाओं ने मनाया विश्व युवा दिवस...लगाए बेरोजगारी खत्म करने के नारे
पुलिस थाने के सामने से गुजरते है डंपर
बजरी से भरे ओवरलोड डंपर पुलिस थाने के सामने से धड़ल्ले से गुजरते हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन के नुमाइंदे कार्रवाई करने की जहमत तक नहीं उठाते. पुलिस ओवरलोड डंपर को थाने से मुख दर्शक बनकर देखती रहती है. लेकिन कार्रवाई करने की जहमत तक नहीं उठाती.