खेतड़ी (झुंझुनू). खाकी वर्दी फिर दागदार हो गई है. एसीबी रिश्वत लेने वालों पर शिकंजा कसती जा रही है. शुक्रवार को जहां डीएसपी और दो कांस्टेबल रिश्वत लेते पकड़े गए थे तो वहीं शनिवार को खेतड़ीनगर थाने के हेड कांस्टेबल महेंद्रसिंह को झुंझुनू एसीबी की टीम ने दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल ने हथियार के लाइसेंस के वेरिफिकेशन के लिए रिश्वत मांगी थी.
खेतड़ीनगर थाने के एचएम हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह को झुंझुनू एसीबी की टीम ने दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी के एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि गोठड़ा निवासी सेना में कार्यरत सुनिल ने 16 सितंबर को एसीबी झुंझुनू में शिकायत की थी कि उसका एक हथियार लाइसेंस का वेरिफिकेशन खेतड़ीनगर थाने में आया हुआ है, जिसके वेरिफिकेशन के लिए हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह और थाने का कांस्टेबल विजयपाल रिश्वत मांग रहे हैं.
पढ़ें: जमीन के नामंतरण के एवज में 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
इसके बाद एसीबी ने तुरंत सत्यापन करवाया, जिसमें दोनों ने वेरिफिकेशन के एवज में दो हजार रुपए मांगे थे. एसीबी के सत्यापन के बाद आज दोपहर में परिवादी थाने में पहुंच जहां पर एचएम हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह परिवादी को थाने के पीछे ले गया और उससे दो हजार रुपए की रिश्वत की राशि ली. महेंद्र सिंह जैसे ही अपने कार्यालय आकर बैठा. एसीबी ने उसे दबोच लिया और रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली. कांस्टेबल विजयपाल थाने पर नहीं मिला. उसकी भी एसीबी तलाश कर रही है.
वह थाने के काम से कोर्ट में गया हुआ था लेकिन एसीबी की कार्रवाई की भनक लगने के बाद से उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. कल भी झुंझुनू पुलिस के तीन लोग जयपुर देहात एसीबी की टीम के हत्थे चढ़े थे, जिसमें एक डीएसपी और दो कांस्टेबल शामिल थे. दो दिन में झुंझुनू पुलिस महकमे के एक डीएसपी, एक हेड कांस्टेबल समेत पांच पुलिसकर्मी एसीबी के हत्थे चढ़ चुके हैं.