ETV Bharat / state

गैंगवार की फिराक में हरियाणा का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार - Deputy office jhunjhunu

झुंझुनूं के पिलानी में एक गैंगवार का मामला सामने आया है. बता दें कि इस मामले में एक बदमाश को पुलिस ने गैंगवार से पहले ही पकड़ लिया गया है. इसके साथ ही पिलानी के एसपी ने चिड़ावा डिप्टी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस कर मामले की जानकारी दी.

haryanas infamous miscreant arrested, झुंझुनूं न्यूज
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 8:25 AM IST

चिड़ावा/झुंझुनूं. पिलानी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. इसमें पुलिस ने गैंगवार की फिराक में एक कुख्यात बदमाश को गैंगवार से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. पिलानी पुलिस के हत्थे चढ़े इस कुख्यात बदमाश के पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल, दो खाली मैग्जीन और 17 जिंदा कारतूस बरामद किये गए है. ये बदमाश हरियाणा पुलिस के कई संगीन मामलो में वांछित अपराधी है. पिलानी पुलिस ने आर्म्स एक्ट में इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है.

हरियाणा का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने शुक्रवार को पिलानी रोड स्थित चिड़ावा डिप्टी ऑफिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि चिड़ावा सीओ रघुवीर प्रसाद शर्मा और पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा की अगुवाई में हरियाणा क्षेत्र के अपराधियों की धरपकड़ का विशेष अभियान पिलानी में चलाया जा रहा है. वहीं शुक्रवार को पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा को सूचना मिली कि मिंटू मोडासिया गैंग का अपराधी किसी की हत्या की वारदात के लिए भारी मात्रा में हथियार लेकर हरियाणा से बेरी होकर पिलानी आ रहा है. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए संदीप उर्फ अंकित को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- झुंझुनू में बांध टूटा तो सीकर में डैम से लगातार बह रहा पानी

इस हार्डकोर अपराधी के पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल 32 बोर और 38 बोर (स्वचालित पिस्तौल), दो खाली मैग्जीन और 17 कारतूस बरामद हुए है. एसपी ने बताया कि हार्डकोर अपराधी करनाल हरियाणा में शराब ठेकेदार श्रीपाल की हत्या के मामले में वांछित है और डेढ़ साल से फरार चल रहा है. पुलिस थाना बहल हरियाणा में सींघनवा गांव में हत्या के प्रयास के मामले में भी फरार चल रहा था. वहीं पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि हार्डकोर अपराधी को हथियार मिंटू मोडासिया की ओर से जेल से संपर्क कर अपने विरोधी सुनील उर्फ कालू निवासी विधवान हरियाणा की हत्या करने के लिए दिया गया था.

पढ़ें- सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान "पूर्व सीएम राजे सक्रिय रही तो राज्य में भाजपा से गठबंधन नहीं करेगी आरएलपी"

बता दे कि मिंटू मोडासिया गैंग के पिलानी और राजस्थान में रहने वाले विरोधियों की हत्या की साजिश और योजना थी. अनिल और मिंटू मोडासिया गैंग की ओर से राजगढ़ कोर्ट में अजय जैतपुरा की हत्या की गई और अब अजय जैतपुरा के गैंग से जुड़े अन्य लोगों की हत्या की साजिश रची जा रही थी. साथ ही सुनील उर्फ कालू विधवान ट्रीपल मर्डर कांड का मुख्य आरोपी है. सुनील उर्फ कालू ने ट्रीपल हत्या कर दो लाश को बगड़ थाना और पिलानी थाना इलाके में डाल दिया था. पिलानी पुलिस ने गैंगवार से पहले ही हरियाण के कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. इसी के चलते जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने पिलानी पुलिस टीम को ईनाम देने की भी घोषणा की है.

चिड़ावा/झुंझुनूं. पिलानी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. इसमें पुलिस ने गैंगवार की फिराक में एक कुख्यात बदमाश को गैंगवार से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. पिलानी पुलिस के हत्थे चढ़े इस कुख्यात बदमाश के पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल, दो खाली मैग्जीन और 17 जिंदा कारतूस बरामद किये गए है. ये बदमाश हरियाणा पुलिस के कई संगीन मामलो में वांछित अपराधी है. पिलानी पुलिस ने आर्म्स एक्ट में इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है.

हरियाणा का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने शुक्रवार को पिलानी रोड स्थित चिड़ावा डिप्टी ऑफिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि चिड़ावा सीओ रघुवीर प्रसाद शर्मा और पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा की अगुवाई में हरियाणा क्षेत्र के अपराधियों की धरपकड़ का विशेष अभियान पिलानी में चलाया जा रहा है. वहीं शुक्रवार को पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा को सूचना मिली कि मिंटू मोडासिया गैंग का अपराधी किसी की हत्या की वारदात के लिए भारी मात्रा में हथियार लेकर हरियाणा से बेरी होकर पिलानी आ रहा है. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए संदीप उर्फ अंकित को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- झुंझुनू में बांध टूटा तो सीकर में डैम से लगातार बह रहा पानी

इस हार्डकोर अपराधी के पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल 32 बोर और 38 बोर (स्वचालित पिस्तौल), दो खाली मैग्जीन और 17 कारतूस बरामद हुए है. एसपी ने बताया कि हार्डकोर अपराधी करनाल हरियाणा में शराब ठेकेदार श्रीपाल की हत्या के मामले में वांछित है और डेढ़ साल से फरार चल रहा है. पुलिस थाना बहल हरियाणा में सींघनवा गांव में हत्या के प्रयास के मामले में भी फरार चल रहा था. वहीं पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि हार्डकोर अपराधी को हथियार मिंटू मोडासिया की ओर से जेल से संपर्क कर अपने विरोधी सुनील उर्फ कालू निवासी विधवान हरियाणा की हत्या करने के लिए दिया गया था.

पढ़ें- सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान "पूर्व सीएम राजे सक्रिय रही तो राज्य में भाजपा से गठबंधन नहीं करेगी आरएलपी"

बता दे कि मिंटू मोडासिया गैंग के पिलानी और राजस्थान में रहने वाले विरोधियों की हत्या की साजिश और योजना थी. अनिल और मिंटू मोडासिया गैंग की ओर से राजगढ़ कोर्ट में अजय जैतपुरा की हत्या की गई और अब अजय जैतपुरा के गैंग से जुड़े अन्य लोगों की हत्या की साजिश रची जा रही थी. साथ ही सुनील उर्फ कालू विधवान ट्रीपल मर्डर कांड का मुख्य आरोपी है. सुनील उर्फ कालू ने ट्रीपल हत्या कर दो लाश को बगड़ थाना और पिलानी थाना इलाके में डाल दिया था. पिलानी पुलिस ने गैंगवार से पहले ही हरियाण के कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. इसी के चलते जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने पिलानी पुलिस टीम को ईनाम देने की भी घोषणा की है.

Intro:पिलानी पुलिस को बड़ी सफलता
गैंगवार की फिराक में हरियाणा का कुख्यात बदमाश गैंगवार से पहले ही गिरफ्तार
एसपी ने चिड़ावा डिप्टी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस कर मामले का किया खुलासा
चिड़ावा/झुंझुनूं। पिलानी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। गैंगवार की फिराक में एक कुख्यात बदमाश को गैंगवार से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पिलानी पुलिस के हत्थे चढ़े इस कुख्यात बदमाश के पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल, दो खाली मैग्जीन तथा 17 जिंदा कारतूस बरामद किये गए है। ये बदमाश हरियाणा पुलिस का कई संगीन मामलो में वांछित अपराधी है। पिलानी पुलिस ने आर्म्स एक्ट में इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। Body:जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने आज पिलानी रोड स्थित चिड़ावा डिप्टी ऑफिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि चिड़ावा सीओ रघुवीर प्रसाद शर्मा एवं पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा की अगुवाई में हरियाणा क्षेत्र के अपराधियों की धरपकड़ का विशेष अभियान पिलानी में चलाया जा रहा है। आज पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा को सूचना मिली मिंटू मोडासिया गैंग का अपराधी किसी की हत्या की वारदात के लिए भारी मात्रा में हथियार लेकर हरियाणा से बेरी होकर पिलानी आ रहा है। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए संदीप उर्फ अंकित को गिरफ्तार कर लिया। इस हार्डकोर अपराधी के पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल 32 बोर एवं 38 बोर (स्वचालित पिस्तौल) , दो खाली मैग्जीन एवं 17 कारतूस बरामद हुए है। एसपी ने बताया कि हार्डकोर अपराधी करनाल हरियाणा में शराब ठेकेदार श्रीपाल की हत्या के मामले में वांछित है तथा डेढ़ साल से फरार चल रहा है। पुलिस थाना बहल हरियाणा में सींघनवा गांव में हत्या के प्रयास के मामले में भी फरार चल रहा था।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि हार्डकोर अपराधी को हथियार मिंटू मोडासिया द्वारा जेल से संपर्क कर अपने विरोधी सुनील उर्फ कालू निवासी विधवान हरियाणा की हत्या करने हेतू दिया गया। बता दे कि मिंटू मोडासिया गैंग के पिलानी व राजस्थान में रहने वाले विरोधियों की हत्या की साजिश एवं योजना थी। अनिल एवं मिंटू मोडासिया गैंग के द्वारा राजगढ़ कोर्ट में अजय जैतपुरा की हत्या की गई तथा अब अजय जैतपुरा के गैंग से जुड़े अन्य लोगों की हत्या की साजिश रची जा रही थी।
बता दे कि सुनील उर्फ कालू विधवान ट्रीपल मर्डर कांड का मुख्य आरोपी है। सुनील उर्फ कालू ने ट्रीपल हत्या कर दो लाश को बगड़ थाना एवं पिलानी थाना इलाके में डाली थी। पिलानी पुलिस ने गैंगवार से पहले ही हरियाण के कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इसी के चलते जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने पिलानी पुलिस टीम को ईनाम देने की भी घोषणा की है।
बाइट 01- गौरव यादव, एसपी, झुंझुनूं।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.