झुंझुनू. राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को वीसी के जरिए प्रदेश में संचालित स्काउट गाइड गतिविधियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने स्काउट गाइड गतिविधियों की प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने जिले में कोरोना महामारी के दौरान किए गए कार्यों के लिए बधाई दी.
पढ़ें- गहलोत को भाजपा से लड़ना चाहिए और वे लड़ रहे हैं पायलट से : आचार्य प्रमोद कृष्णम
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान स्टेट चीफ कमिश्नर जेसी महांति ने राज्यपाल को स्काउट गाइड गतिविधि, समाज सेवा, संख्यात्मक एवं गुणात्मक, लक्ष्य उपलब्धियों, कोविड के दौरान किए गए सेवा कार्य, भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्रालय के नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्य, जनजाति गतिविधियां, स्काउट आवासीय विद्यालय, कोटा घोषणा के तहत नशा उन्मूलन, सड़क सुरक्षा, वृद्धजन सेवा, स्वच्छ भारत अभियान, जल स्वावलंबन, चुनावों में किए गए कार्य, बालिका आत्मरक्षा जैसी गतिविधियों की जानकारी प्रदान की.
राज्यपाल ने की कार्यों की सराहना
राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीओ स्काउट महेश कालावत और अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षा नीरज सिहाग से भारत सरकार के फिट इंडिया-हिट इंडिया कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में और कोविड-19 के दौरान किए गए कार्यों के बारे में बात की. राज्यपाल कलराज मिश्र ने झुंझुनू जिले में किए जा रहे उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिए बधाई दी.
'स्काउट गाइड है विश्वव्यापी संगठन'
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि स्काउट गाइड विश्वव्यापी संगठन है, जो देशभक्ति, संपूर्ण, सेवा, आदर्श मूल्य जीवन, शिक्षा, सर्वांगीण विकास के लिए जाना जाता है. स्काउटिंग में युवाओं को कठिनाइयों से सामना करने का प्रशिक्षण दिया जाता है. स्काउटिंग में सेवा ही परम धर्म है. सेवा के लिए तुलसीदास के दोहे का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सेवा कठिन है, लेकिन सेवा करने से सुख की प्राप्ति होती है.