खेतड़ी (झुंझुनू). देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जिसपर सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया है. इस बीच जिले के खेतड़ी नगर थाना में एक लड़की के साथ शादी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खेतड़ी नगर थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि खेतड़ी क्षेत्र के एक गांव की लड़की ने अपने ही गांव के दो युवकों सहित उनके जीजा के खिलाफ शादी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि 30 अक्टूबर 2019 को दोनों आरोपी उसे शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर जयपुर लेकर गए. वहां पर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
उसके बाद उसे गुजरात के वापी ले जाया गया. जहां पर 6 महीने तक शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म किया गया. इस दौरान पीड़िता के पिता ने खेतड़ी नगर थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसकी सूचना आरोपी को लगी तो उसने ने पीड़िता को धमकी दी कि थाने में उसके खिलाफ कोई बयान ना दे, नहीं तो उससे शादी नहीं करेगा.
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी 27 अप्रैल 2020 को उसे देवता लेकर आया. वहां भी आरोपी ने दुष्कर्म किया. 28 अप्रैल को आरोपी का बहनोई पीड़िता को कॉपर थाने में छोड़कर चला गया. बाहर से आने की वजह से पांच दिनों के लिए उसे आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया. दो मई को आरोपी पीड़िता को लेकर अपनी बहन के पास लेकर चला गया. जहां पर आरोपी के बहनोई ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.
जिसके बाद पीड़िता 7 मई को आरोपियों के चंगुल से भागकर पुलिस थाना पहुंची. जहां उक्त लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.