ETV Bharat / state

चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक का चार दिवसीय झुंझुनू दौरा, नवलगढ़ कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण

चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया कोविड- 19 संक्रमण रोकथाम के उद्देश्य से 4 दिन के लिए झुंझुनू जिले के दौरे पर आए हैं. डॉ. धौलपुरिया इन 4 दिन में जिले के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे. मंगलवार को डॉ. धौलपुरिया ने कोविड अस्पताल नवलगढ़ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Jhunjhunu visit of Dr SN Dholpuria, Jhunjhunu visit of Joint Director of Health Department
चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक का चार दिवसीय झुंझुनू दौरा
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 7:29 AM IST

झुंझुनू. चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया कोविड- 19 संक्रमण रोकथाम के उद्देश्य से 4 दिन के लिए जिले के दौरे पर आए हैं. डॉ. धौलपुरिया इन 4 दिन में जिले के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे. मंगलवार को डॉ. धौलपुरिया ने कोविड अस्पताल नवलगढ़ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि नवलगढ़ अस्पताल में 10 वेंटिलेटर मौजूद है, जिसमें से 5 ही उपयोग में लिए जा रहे थे, अन्य पांच स्टोर में रखे थे. जिनको निरीक्षण के बाद चालू करवाया है.

चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक का चार दिवसीय झुंझुनू दौरा

संसाधनों के समुचित उपयोग के लिए झुंझुनू टीम की थपथपाई पीठ

संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया ने जिले में सुविधाओं और संसाधनों का समुचित उपयोग होने पर कोविड में लगी टीम के कार्यों की तारीफ कर उनका हौसला बढ़ाया. इसके बाद डॉ. धौलपुरिया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में विभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से अलग-अलग मीटिंग कर जिले की स्थितियों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि जिले में दवाओं की कोई कमी नहीं. कोविड के संबंध में जिले की जो भी मांग होगी, वो निदेशालय स्तर पर रखी जाएंगी. जिले का स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है, हमारी टीम अपने पूरे सामर्थ्य योग्यता और कौशल के साथ इस महामारी का सामना कर लोगों को राहत दे रही है.

पढ़ें- ऑक्सीजन ट्रांसपोर्टेशन की चेन को मजबूत बनाने के लिए 13 टैंकर्स उपलब्ध करवाएगा बाड़मेर, सुनिये हरीश चौधरी ने क्या कहा

उन्होंने बताया कि कोविड के संबंध में उपलब्ध सुविधाओं का समुचित उपयोग, नये संसाधनों और सुविधाओं का विस्तार के बारे में प्लान तैयार किया गया है. आगामी तीन दिनों में सरकारी और निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम जांगिड़, आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह, डीपीएम विक्रम सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.

झुंझुनू. चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया कोविड- 19 संक्रमण रोकथाम के उद्देश्य से 4 दिन के लिए जिले के दौरे पर आए हैं. डॉ. धौलपुरिया इन 4 दिन में जिले के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे. मंगलवार को डॉ. धौलपुरिया ने कोविड अस्पताल नवलगढ़ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि नवलगढ़ अस्पताल में 10 वेंटिलेटर मौजूद है, जिसमें से 5 ही उपयोग में लिए जा रहे थे, अन्य पांच स्टोर में रखे थे. जिनको निरीक्षण के बाद चालू करवाया है.

चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक का चार दिवसीय झुंझुनू दौरा

संसाधनों के समुचित उपयोग के लिए झुंझुनू टीम की थपथपाई पीठ

संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया ने जिले में सुविधाओं और संसाधनों का समुचित उपयोग होने पर कोविड में लगी टीम के कार्यों की तारीफ कर उनका हौसला बढ़ाया. इसके बाद डॉ. धौलपुरिया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में विभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से अलग-अलग मीटिंग कर जिले की स्थितियों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि जिले में दवाओं की कोई कमी नहीं. कोविड के संबंध में जिले की जो भी मांग होगी, वो निदेशालय स्तर पर रखी जाएंगी. जिले का स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है, हमारी टीम अपने पूरे सामर्थ्य योग्यता और कौशल के साथ इस महामारी का सामना कर लोगों को राहत दे रही है.

पढ़ें- ऑक्सीजन ट्रांसपोर्टेशन की चेन को मजबूत बनाने के लिए 13 टैंकर्स उपलब्ध करवाएगा बाड़मेर, सुनिये हरीश चौधरी ने क्या कहा

उन्होंने बताया कि कोविड के संबंध में उपलब्ध सुविधाओं का समुचित उपयोग, नये संसाधनों और सुविधाओं का विस्तार के बारे में प्लान तैयार किया गया है. आगामी तीन दिनों में सरकारी और निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम जांगिड़, आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह, डीपीएम विक्रम सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.