सूरजगढ़ (झुंझुनू ). पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया बुधवार को झुंझुनू के सूरजगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहीं. यहां वो भाजपा के कद्दावर नेता और राज्य में काका के नाम से मशहूर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदरलाल के पैतृक गांव कलवा पहुंचीं और उनकी धर्मपत्नी सरस्वती देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया.
उन्होंने काका सुंदरलाल के शोकाकुल परिवार से संवेदना व्यक्त की. राजे करीब एक घंटे तक उनके परिवार के लोगों के साथ रहीं. उन्हें ढांढस बंधाया. पूर्व मुख्यमंत्री राजे के आने की सूचना पर भाजपा के बड़े नेता और कार्यकर्ता हरियाणा बॉर्डर के पचेरी गांव में काफी तादाद में मौजूद रहे.
पढ़ें: अलवर: प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर उच्च शिक्षा मंत्री ने बताई आगामी कार्य योजना
यहां वसुंधरा राजे ने कहा,कि काका सुंदरलाल राजस्थान के दिग्गज नेता और सामाजिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए जमीन के नेता रहे हैं. काका सुंदरलाल के परिवार से उनके राजनीतिक रिश्ते नहीं, बल्कि पारिवारिक रिश्तों की भांति संबंध हैं.
बता दें,कि वसुंधरा राजे दिल्ली से झुंझुनू सड़क मार्ग से पहुंची थीं. इस दौरान वहां पूर्व मंत्री यूनुस खान, झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, प्रधान कविता यादव ,पूर्व प्रधान नीता यादव सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.