खेतड़ी (झुंझुनूं). जिले के माकड़ो और तातीजा के बीच अरावली पहाड़ी के वन क्षेत्र में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. सोमवार सुबह 9 बजे लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद शाम 4 बजे बुझाया जा सका. वन विभाग के रेंजर विजय फगेडिया के नेतृत्व में करीब 25 से 30 लोगों की टीम ने मिलकर आग पर काबू पाया.
वहीं करीब 7 से 8 हेक्टर क्षेत्र में आग ने तबाही मचाई है. जिससे कई पेड़ और जीव-जंतुओ को नुकसान हुआ हैं. औषधीय पौधे भी जलकर राख हो गए. आग लगने का अभी तक कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं. रेंजर विजय फगेडिया ने बताया सुबह 9 बजे करीब आग लगने सूचना मिली थी, ऐसे में विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई.
पहले खेतड़ी नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन वह छोटी होने से कोई कारगर सिद्ध नहीं हुई. इसके बाद हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की दमकल भी पहुंची. लेकिन पहाड़ी पर रास्ता नहीं होने की वजह से वह मौके पर नहीं पहुंच पाई. ऐसे में छोटी दमकल और वन विभाग के कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पढ़े: विधानसभा उपचुनाव: मंडावा विधानसभा में जाट महिला नेत्रियों के बीच में मुकाबला, जानें जातिय समीकरण
बता दें कि इस क्षेत्र में कई बार आग लग चुकी हैं. लेकिन वन विभाग के पास ऐसे कोई संसाधन नहीं थे, जिससे आग पर काबू पाया जा सके. वहीं हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड दमकल भी 4 घंटे की देरी से मौके पर पहुंची. जब तक आग काफी विकराल रूप धारण कर चुकी थी. गनीमत रही कि हवा का रुख पहाड़ी की तरफ था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि पास में ही माकड़ो गांव हैं.