ETV Bharat / state

झुंझुनू: अब सूरजगढ़ में टिड्डियों के बच्चे बने किसानों के लिए मुसीबत

टिड्डियों के अंडे से उत्पन्न टिड्डी के बच्चे ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. रविवार को सूरजगढ़ उपखंड के कई गांवो में निकले टिड्डी के बच्चों से किसान एक बार फिर सहम गया है.

Surajgarh news, Surajgarh Farmer, locust's child
सूरजगढ़ में टिड्डियों के बच्चे बने किसान के लिए मुसीबत
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 7:04 AM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). उपखंड क्षेत्र में किसानों पर कुदरत की मार रुकने का नाम नहीं ले रही है. आसमानी आफत टिड्डियों के हमले से इलाके का किसान अभी संभला ही नहीं था की, टिड्डियों के अंडे से उत्पन्न टिड्डी के बच्चे ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. रविवार को सूरजगढ़ उपखंड के कई गांवो में निकले टिड्डी के बच्चों से किसान एक बार फिर सहम गया है.

सूरजगढ़ में टिड्डियों के बच्चे बने किसान के लिए मुसीबत

बता दें कि रविवार को सूरजगढ़ उपखंड के भावठडी कासनी, जीवनसर, भगीना, मोरवा, काजड़ा, गोकुल का बास आदि गांवों में अचानक से धरती पर फांका (टिड्डियों के बच्चे) निकल आए. लाखों की तादात में निकल रहा फांका देखकर किसानों के चेहरों पर दहशत हो गई. खेतों और जोहड़ों में फांका निकलने की सूचना पर किसानों ने कृषि विभाग और प्रसाशन को दी. सूचना के बाद नायब तहसीलदार सतीश राव, कृषि अधिकारी रणवीर चौधरी और कृषि पर्यवेक्षक अधिकारी मौके पर पहुंचे और फांके के नुकसान के जायजे में लग गए हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान सियासी संकट: CM गहलोत की बढ़ती मुश्किलें, बसपा ने सभी 6 विधायकों को जारी किया व्हिप

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र में आसमानी आफत टिड्डियों ने कई गांवो में आक्रमण कर फसलों को नुकसान पहुंचाया था. टिड्डियों के रात्री विश्राम और ठहराव के दौरान टिड्डियों ने उन स्थानों पर लाखों की संख्या में अंडे भी दे दिए. अब उन अंडो के स्थान पर ही फांका (टिड्डी के बच्चे) निकल रहे हैं, जिनसे फसलों के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है. वहीं किसान नेता सोमवीर लांबा, सरपंच चिरंजीलाल सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने फांके से हुए फसलों के नुकसान के लिए सरकार से राहत दिलाने की मांग की है.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). उपखंड क्षेत्र में किसानों पर कुदरत की मार रुकने का नाम नहीं ले रही है. आसमानी आफत टिड्डियों के हमले से इलाके का किसान अभी संभला ही नहीं था की, टिड्डियों के अंडे से उत्पन्न टिड्डी के बच्चे ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. रविवार को सूरजगढ़ उपखंड के कई गांवो में निकले टिड्डी के बच्चों से किसान एक बार फिर सहम गया है.

सूरजगढ़ में टिड्डियों के बच्चे बने किसान के लिए मुसीबत

बता दें कि रविवार को सूरजगढ़ उपखंड के भावठडी कासनी, जीवनसर, भगीना, मोरवा, काजड़ा, गोकुल का बास आदि गांवों में अचानक से धरती पर फांका (टिड्डियों के बच्चे) निकल आए. लाखों की तादात में निकल रहा फांका देखकर किसानों के चेहरों पर दहशत हो गई. खेतों और जोहड़ों में फांका निकलने की सूचना पर किसानों ने कृषि विभाग और प्रसाशन को दी. सूचना के बाद नायब तहसीलदार सतीश राव, कृषि अधिकारी रणवीर चौधरी और कृषि पर्यवेक्षक अधिकारी मौके पर पहुंचे और फांके के नुकसान के जायजे में लग गए हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान सियासी संकट: CM गहलोत की बढ़ती मुश्किलें, बसपा ने सभी 6 विधायकों को जारी किया व्हिप

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र में आसमानी आफत टिड्डियों ने कई गांवो में आक्रमण कर फसलों को नुकसान पहुंचाया था. टिड्डियों के रात्री विश्राम और ठहराव के दौरान टिड्डियों ने उन स्थानों पर लाखों की संख्या में अंडे भी दे दिए. अब उन अंडो के स्थान पर ही फांका (टिड्डी के बच्चे) निकल रहे हैं, जिनसे फसलों के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है. वहीं किसान नेता सोमवीर लांबा, सरपंच चिरंजीलाल सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने फांके से हुए फसलों के नुकसान के लिए सरकार से राहत दिलाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.