झुंझुनू. जिला सतर्कता सतर्कता समिति की बैठक में डिस्कॉम अधिकारियों से कहा गया है कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली के बिल की राशि अधिक आई है, उनके मीटर की रीडिंग को संबंधित जेईएन से क्रॉस चेक करवाएं. साथ ही उपभोक्ताओं को अधिक राशि के बिल आने के बारे में संतोष पूर्वक जवाब दें, ताकि लोगों के मन में अगर कोई भ्रांति हो तो उसे दूर किया जा सके. इस बैठक में कहा गया है कि कोरोना के चलते बिलों की रीडिंग अनुमानित मानते हुए बिल जारी किए गए थे, मगर आगे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि मीटर की रीडिंग अनुमानित आधार पर नहीं ली जाए.
हवाई पट्टी के पानी के बारे में दिए निर्देश
बैठक जनप्रतिनिधियों ने हवाई पट्टी सर्किल के पास आरएसआरडीसी की ओर से बनाई गई हाईवे सड़क पर भरे पानी की निकासी तुरंत करवाने तथा सड़क पर ग्रेवल डालकर उसकी रिपेयर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. बैठक में कलेक्टर उमरदीन खान ने कहा कि बीड़ में जमा होने वाले गंदे पानी को उसके आसपास के गांव में जाने से रोका जाए, ताकि ग्रामीण परेशान ना हों. इसके अलावा गाडिया लोहार परिवारों को बसने के लिए जमीन दिलवाने के प्रकरण में कलेक्टर ने नगर परिषद को इस संबंध में प्रभावी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए.
बैठक में सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने सूरजगढ़ मंडी में बने शौचालयों को शीघ्र चालू करवाने और बिजली को लेकर भरी जा रही वीसीआर के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. बैठक के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 22 प्रकरणों पर चर्चा कर 5 प्रकरण ड्राप किए गए और अन्य प्रकरणों को लंबित रखते हुए अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों का न्यायालय से आदेश आने के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बैठक में एडीएम राजेंद्र अग्रवाल सहित संबंधित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.