उदयपुरवाटी (झुंझुनू). उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती किरोड़ी रोड, सीकर रोड झुंझुनू रोड, बागोरा शाकंभरी रोड सहित आधा दर्जन स्थानों पर कोरोना के संक्रमण से आगमन के बचाव की लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही भामाशाह और समाजसेवी लोगों ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के घर जाकर आटा और खाने-पीने का सामान वितरण किया.
थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा के नेतृत्व में समाजसेवी लोगों ने यह मुहिम चलाई. थाना अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आदेशों की पालना करते हुए लोग घरों में रहे. इस दौरान आज कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पहले दिन 100 जरूरतमंद परिवारों में खाने पीने का सामान वितरण किया गया.
थाना अधिकारी ने खाने-पीने के सामान के साथ-साथ लोगों को मास्क भी वितरण किए. साथ ही घरों से बाहर नहीं निकले की अपील की और कहा कि जरूरतमंद सामान की आवश्यकता हो तो थाने के सरकारी नंबर और थाना अधिकारी के नंबरों पर कॉल कर के अपनी समस्या बता सकते हैं. जिसके बाद आपकी समस्या को देखते हुए आपके घर तक खाने-पीने का सामान पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: गहलोत सरकार ने जारी किए 310 करोड़, पात्र परिवारों के खातों में पहुंचे एक-एक हजार रुपए
बिना काम के घर से निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई
21 दिन के कर्फ्यू के बाद केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए लोगों को घरों में रहने की अपील की है. वहीं बिना काम काज के घरों से बाहर निकलने वाले दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों के साथ पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए कार्रवाई भी की है. यही नहीं कई वाहन चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को भी सीज कर दिया है.